Breaking News

गिरावट के साथ खुला शेयर मार्किट, सेंसेक्स व निफ्टी में दिखा ये बदलाव

ईरान में बढ़ते तनाव के बीच आज बुधवार को भारतीय शेयर मार्केट एक बार फिर गिरावट के साथ खुले. 30 शेयरों वाला बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स जहां  40,660.97  पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी भी लाल निशान के साथ खुला  प्रातः काल 9:37 बजे 11,984.95 अंक पर कारोबार कर रहा है. शुरुआत में Sensex करीब 200 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर

बुधवार (8 जनवरी 2020) को शुरुआती कारोबार में डॉलर (US Dollar) के मुकाबले रुपया (Indian Rupee) गिरावट के साथ खुला है. शुरुआती कारोबार में डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 19 पैसे की कमजोरी के साथ खुला है. अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 72.02 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है.बीते सत्र में अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया 71.83 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.

बता दें पिछले दिनों ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सोलेमनी की अमेरिकी हमले में मृत्यु के बाद से पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के कारण वैश्विक मार्केट में हुई बिकवाली के दबाव में सोमवार को भारतीय शेयर मार्केट भी धराशाई हो गया था. बीएसई का सेंसेक्स 787.98 अंक  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 233.60 अंक लुढ़ककर बंद हुआ था. इसके चलते निवेशकों को एक दिन में तीन लाख करोड़ रुपये डूब गए.

एक दिन बाद मंगलवार को शेयर मार्केट में तेजी का रुख दिखा  सेंसेक्स 192.84 अंक की बढ़त के साथ 40,869.47 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान 41,230.14 तक पहुंचा था. निफ्टी भी 59.90 प्वाइंट ऊपर 12,052.95 पर बद हुआ.

लेकिन बुधवार को एक बार फिर ईरान-अेमरिका में तनाव उस वक्त बढ़ गया जब ईरान ने इराक में अमेरिकी सेना  गठबंधन बल के विरूद्ध अपने कमांडर कासिम सुलेमानी की मृत्यु का बदला लेने के लिए दर्जनों मिसाइल हमले किए. तेहरान ने आक्रामक रुख अपनाते हुए इराक में अमेरिकी सैनिकों के दो ठिकानों पर मिसाइल से दागे. खबर एजेंसी ने ईरान की सरकारी मीडिया के हवाले से यह जानकारी दी.

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...