बायें हाथ के स्पिनरों शाकिब अल हसन और ताइजुल इस्लाम की फिरकी के जादू ने बांग्लादेश ने डेविड वार्नर के शतक के बावजूद आस्ट्रेलिया को आज यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के चैथे दिन लंच के बाद 20 रन से हराकर इस टीम के खिलाफ पहली जीत दर्ज की। पहली पारी में 68 रन देकर पांच विकेट चटकाने वाले शाकिब ने दूसरी पारी में भी 85 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे 265 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलियाई टीम 70दृ5 ओवर में 244 रन पर ढेर हो गई। ताइजुल ने 60 रन देकर तीन जबकि आफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने 80 रन देकर दो विकेट चटकाए। आस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज वार्नर ने 135 गेंद में 16 चैकों और एक छक्के की मदद से 112 रन की तूफानी पारी खेलने के अलावा कप्तान स्टीवन स्मिथ (37) के साथ तीसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी भी की लेकिन बांग्लादेश को दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त लेने से नहीं रोक पाए। वार्नर और स्मिथ के बीच की यह साझेदारी एशिया में चैथी पारी में आस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी साझेदारी है। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पैट कमिंस ने अपने कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 33 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों में यह बांग्लादेश की पहली जीत है जबकि चार मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। आस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 109 रन से की। वार्नर 75 जबकि स्मिथ 25 रन से आगे खेलने उतरे। इन दोनों की मौजूदगी में लग रहा था कि आस्ट्रेलिया बांग्लादेश पर लगातार पांचवीं जीत दर्ज करने में सफल रहेगा।