चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के सुरक्षा घेरे का हिस्सा रहे हरियाणा के पांच पुलिसकर्मी जिन पर राजद्रोह का भी आरोप है, उन्हें आज सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। शुक्रवार को सीबीआई अदालत में पेश होने के लिए पंचकुला आए डेरा प्रमुख की सुरक्षा में तैनात पांच पुलिसकर्मियों समेत कुल सात लोगों के खिलाफ राजद्रोह और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि 15 वर्ष पुराने बलात्कार के मामले में विशेष सीबीआई अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद जब डेरा प्रमुख को पंचकुला अदालत परिसर से बाहर लाया जा रहा था तब इन लोगों ने कथित तौर पर उन्हें भगाने की कोशिश की थी। अधिकारियों ने बताया कि कल इन लोगों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मी सब इंस्पेक्टर, सहायक सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल रैंक के हैं।
Tags Assistant Sub Inspector Chandigarh Chief Gurmeet Ram Rahim Singh Dera Sacha Sauda Head Constable Sub Inspector
Check Also
‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...