Breaking News

जल्द दूर होंगी गोमती नगर विस्तार के अपार्टमेंट की कमियां

लखनऊ। गोमतीनगर योजना के फेस दो और गोमतीनगर विस्तार के अपार्टमेंट की तमाम कमियां शीघ्र ही दूर की जाएंगी। गोमतीनगर विस्तार जनसमिति के महासचिव के के सिंह ने आज यहां बताया कि लंबे समय से जनसमिति इन मुद्दों को उठा कर एलडीए पर दबाव बनाती रही है।

फेस दो और विस्तार के तमाम अपार्टमेंट आधी अधूरी सुविधाओं के साथ अध्यासियों को रहने के लिए दिए गए थे। निवासियों ने जब इस बारे में जानकारी जनसमिति को दी तभी से लगातार अधिकारियों के साथ इस मुद्दे को उठाया जाता रहा है।

इस बारे में कार्यवाही करते हुए एलडीए के मुख्य अभियंता ने निर्माण कारी कम्पनी एल&टी एवं एनसीसी को लिखे पत्र में निर्देशित किया है कि इन अपार्टमेंट्स में वर्षा जल संचयन और अग्नि रोधी संयंत्र आदि को तत्काल प्रभाव से सक्रिय किया जाए। श्री सिंह ने कहा कि अभी लड़ाई लम्बी है और योजना के समय क्लब, तरण ताल आदि की जो सुविधाओं को देने का वादा किया गया था वे अभी तक पूरी नहीं हो पायी हैं।

About Samar Saleel

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...