Breaking News

अमन चैन के साथ मनाया गया ईद उल अजहा

सीतापुर। कस्बे में ईद उल अजहा (बकरा ईद) का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास एवं अमन-चैन के साथ मनाया गया । लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी और एक दूसरे के घर जाकर आपसी भाईचारे का पैगाम दिया लहरपुर ईदगाह मैं कारी कुमैल साहब ने नमाज अदा कराई और मुल्क में अमन-चैन आपसी भाईचारे के लिए दुआ की पूरे मुल्क में सभी मुसलमानों ने बकरा ईद की नमाज अदा कर कुर्बानियां की कारी कुमैल साहब ने बताया की कुर्बानियां लोग अल्लाह की रजा के लिए करते हैं । लहरपुर ईदगाह पर पुलिस प्रशासन में अपनी ओर से सुरक्षा के पूरे इंतजामात रखें बकरा ईद के मौके पर सभी ने एक दूसरे को दिली मुबारकबाद पेश की । लहरपुर ईदगाह पर मोहम्मद यूनुस खान, जेड. आर. रहमानी एडवोकेट, हाजी जावेद अहमद, मोहम्मद निहाल कुरेशी, मोहम्मद ताहिर, हाफिज मोहम्मद जुबेर, हाफिज शाकिर अली, मोहम्मद अतीक सहित हजारों लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टः मोहम्मद हाशिम अंसारी

 

About Samar Saleel

Check Also

जनता दर्शन में बोले डिप्टी सीएम- हर व्यक्ति की हर समस्या का हर सम्भव किया जायेगा निदान

Lucknow। उप मुख्यमंत्रीकेशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने अपने कैम्प कार्यालय ...