Breaking News

नक्सल प्रभावित जिले में तैनात एक पुलिस जवान ने अपनी जान गवाने के लिए चुना ये रास्ता

छग प्रदेश के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में तैनात एक पुलिस जवान ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. यह जवान के जिले के चिंतागुफा थाना में पदस्थ था. इस पुलिस जवान का नाम सहायक आरक्षक चिचोड़ हिड़मा बताया जा रहा है. आरक्षक हिड़मा ने अपने ही थाने में बीती शाम को जहर खा लिया, जिसके बाद तत्काल वहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां वहां उसका इलाज चल रहा है.

डॉक्टर उसकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. आरक्षक का बयान लिए जाने के बाद पुलिस मामले में जानकारी देने की बात कह रही है. जांच जारी होना बताया जा रहा है. सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित थाना चिंतागुफा जहां पदस्थ सहायक आरक्षक चिचोड़ हिड़मा ने बीते शनिवार की देर शाम 7 बजे थाने में ही जहर खा लिया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़नी शुरू हो गई.

इधर पुलिस अधिकारियों को पता चला तो तत्काल वहां पर प्राथमिक उपचार किया गया. उसके बाद बेहतर इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से रात 3 बजे जिला अस्पताल लाया गया. सहायक आरक्षक हिड़मा की स्थिति ठीक है और उसका इलाज चल रहा है. आत्महत्या करने की कोशिश के पीछे पारिवारिक कारण बताए जा रहे हैं. हालाांकि अभी तक पुलिस मामले में कुछ कह नहीं रही है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पारिवारिक झगड़े के कारण जवान ने जहर खाया है.

About News Room lko

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...