26 जनवरी और दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आतंकियों (Terrorist) की दिल्ली (Delhi) पर बुरी नजर है। आतंकियों के निशाने पर ना सिर्फ दिल्ली शहर है बल्कि ये आपसी सौहार्द को भी खराब करना चाहते हैं। 26 जनवरी और दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और अब गिरफ्तार आतंकियों से जो जो बातें खुलकर सामने आ रही है वो चौंकाने के लिए काफी है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने जिन तीन आतंकियों को गिरफ्तार (Terrorist Arrested) किया है वो 26 जनवरी के आसपास आतंकी हमला करना चाहते थे साथ ही दंगा फैलाने के मकसद से लगातार काम कर रहे थे।
– तीनों आतंकी दिल्ली के वजीराबाद से गिरफ्तार
– – तीनों आतंकी आईएसआईएस से प्रभावित थे
– नेपाल से भारत में आतंकी वारदात करने आए थे।
बताया जा रहा है कि ये नेपाल से भारत में आतंकी वारदात करने आए थे और इसकी तैयारी करने में जुटे हुए थे जिसके लिए इन्होंने दिल्ली में किराए पर कमरा लिया था और फिर घटना को अंज़ाम देने के बाद पाकिस्तान जाने की फिराक में थे। इन आतंकियों को लेकर खबर है कि..ये देश में दंगा करनावे की कोशिश में भी थे। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार तीनों आतंकी तमिलनाडु से जुड़े हैं।