Breaking News

मेरा रंग भगवा नहीं: कमल हासन

राजनीति में आने के संकेतों के बीच दिग्गज अभिनेता कमल हासन ने अपने राजनीतिक जुड़ाव के मुद्दे पर कहा कि उनका रंग निश्चित तौर पर भगवा नहीं है। केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन के साथ मुलाकात के बाद उनका यह बयान आया है। इससे पहले उन्होंने अपने प्रशंसकों से चेन्नई में फोर्ट सेंट जार्ज की ओर मार्च के लिए तैयार होने को कहा था ताकि सुनिश्चित हो कि राज्य में भ्रष्ट नेता फिर से चुने नहीं जाएं। फोर्ट सेंट जॉर्ज ही वह जगह है, जहां तमिलनाडु विधान सभा है।
मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास ‘क्लिफ हाउस’ में यहां मुलाकात के दौरान हासन (62) ने तमिलनाडु में राजनैतिक हालात पर चर्चा की। तमिलनाडु की राजनीति के बारे में पूछे जाने पर बहुभाषी अभिनेता ने कहा कि राज्यपाल को मौजूदा हालात में दखल देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे (तमिलनाडु में चल रहा) यह ड्रामा पसंद नहीं है। मैं किसी को शक्ति परीक्षण के लिए कहने या राज्यपाल से बात करने के लिए कहने वाला कोई नहीं हूं लेकिन इस मंच का इस्तेमाल करते हुए मैं इसका आह्वान कर रहा हूं।’’ उनके राजनीतिक जुड़ाव के बारे में पूछे जाने पर अभिनेता ने कहा कि वह फिल्म उद्योग में 40 साल से हैं लेकिन ‘‘मैं आपको एक चीज कह सकता हूं मेरा रंग निश्चित तौर पर भगवा नहीं है।’’ हासन ने कहा कि वह निजी दौरे पर केरल आए थे। उन्होंने कहा, ‘‘अधिकतर वामपंथी मेरे नायक हैं। मैं चीजों के मध्य में रहना चाहता हूं और पक्ष नहीं लेना चाहता।

 

About Samar Saleel

Check Also

वेब सीरीज कास्टिंग आउच सीजन-2 जून में होगी रिलीज

Entertainment Desk। निर्देशक मनोज देशपांडे (Director Manoj Deshpande) की सफल वेब सीरीज कास्टिंग आउच हंगामा ...