एएफसी एशिया कप क्वालीफायर में पांच सितंबर को मकाऊ के खिलाफ मुकाबले के लिये भारतीय फुटबाल टीम पहुंच गयी जहां भारी बारिश ने टीम का स्वागत किया। यहां पहुंचने के बाद टीम के कोच स्टीफन कान्सटेनटाइन ने कहा, हमें उम्मीद है कि हम अपना खेल खेलेंगे और मकाऊ को उनका खेल नहीं खेलने देंगे। हम यहां जीतने के लिये आये है लेकिन मकाऊ भी जीत के लिये खेलेगी।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि किर्गिज रिपब्लिक के खिलाफ घर से बाहर के मैच में मकाऊ दुर्भाग्यशाली था। उन्हें कम से कम दो गोल करने चाहिये थे, वे ऐसी टीम है जो जवाबी हमले में माहिर है। भारतीय कोच ने कहा, मै इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि उन्होंने हमरे खिलाफ खेलने की तैयारी की है। हमारी टीम में कई युवा है और ऐसा इसलिये क्योकि हम बदलाव की दौर से गुजर रहे है।
Tags AFC Asia Cup Coach Stephen Constantine Kyrgyz Republic Macau Qualifier
Check Also
थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...