Breaking News

भारतीय फुटबाल टीम पहुंची मकाऊ

एएफसी एशिया कप क्वालीफायर में पांच सितंबर को मकाऊ के खिलाफ मुकाबले के लिये भारतीय फुटबाल टीम पहुंच गयी जहां भारी बारिश ने टीम का स्वागत किया। यहां पहुंचने के बाद टीम के कोच स्टीफन कान्सटेनटाइन ने कहा, हमें उम्मीद है कि हम अपना खेल खेलेंगे और मकाऊ को उनका खेल नहीं खेलने देंगे। हम यहां जीतने के लिये आये है लेकिन मकाऊ भी जीत के लिये खेलेगी।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि किर्गिज रिपब्लिक के खिलाफ घर से बाहर के मैच में मकाऊ दुर्भाग्यशाली था। उन्हें कम से कम दो गोल करने चाहिये थे, वे ऐसी टीम है जो जवाबी हमले में माहिर है। भारतीय कोच ने कहा, मै इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि उन्होंने हमरे खिलाफ खेलने की तैयारी की है। हमारी टीम में कई युवा है और ऐसा इसलिये क्योकि हम बदलाव की दौर से गुजर रहे है।

About Samar Saleel

Check Also

पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी ये टीम, अगले साल खेलेगी सीरीज, बोर्ड ने की पुष्टि

आयरलैंड ने पुष्टि की है कि उसकी पुरुष टीम 2025 में द्विपक्षीय सीरीज के लिए ...