Breaking News

एक बार फिर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को लगातार बढ़ रही महंगाई पर घेरा, उठाए ये अहम सवाल…

एक बार फिर से कांग्रेस ने केंद्र सरकार को लगातार बढ़ रही महंगाई पर घेरा है। कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि केंद्र सरकार इसे लेकर बिलकुल भी गंभीर नहीं है। प्रधानमंत्री को तुरंत सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए और आवश्यक वस्तुओं की कीमतें कम करने के लिए रोडमैप देना चाहिए। जानकारी के लिए बता दे की इससे पहले प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘सब्जियां, और खाने पीने की चीजों के दाम आम लोगों की पहुंच से बाहर हो रहे हैं। यह बहुत ही गंभीर बात है।

उन्होंने आगे कहा की जब सब्जी, तेल, दाल और आटा महंगा हो जाएगा तो गरीब आदमी खाएगा क्या? ऊपर से मंदी की वजह से गरीब को काम भी नहीं मिल रहा है। देश में बेरोज़गारी का आलम यह है की युवा के पास नौकरी नहीं है। भाजपा सरकार ने तो जेब काट कर पेट पर लात मार दी है। ‘दिसंबर, 2019 में खुदरा मुद्रास्फीति की दर के 7।35 फीसदी तक पहुंचने के डेटा सामने आने के एक दिन बाद प्रियंका ने सरकार पर हमला बोला।

About News Room lko

Check Also

‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...