Breaking News

हिंदुस्तान से खुले तौर पर पंगा ले रहा है ये देश, जिसके कारण जल्द हो सकता है ट्रेड वॉर

हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच इस वक्त तनावपूर्ण माहौल चल रहा है और दोनों ही देश एक दूसरे के आमने सामने खड़े हैं लेकिन इस बीच एक ऐसा देश भी सामने आया है जो हिंदुस्तान से खुले तौर पर पंगा ले रहा है और इस देश का नाम है मलेशिया।

आपको याद दिला दें कि मलेशिया के पीएम महातिर मोहम्मद ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर को लेकर उन्होंने जो कहा है उस पर वो कायम हैं महातिर मोहम्मद ने संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में बीते महीने 24 सिंतबर को कहा था कि हिंदुस्तान ने कश्मीर पर क़ब्ज़ा कर रखा है। मलेशिया के इस रुख़ को लेकर हिंदुस्तान ने कड़ी आपत्ति जताई थी।

मलेशिया के इस रुख को देखकर हिंदुस्तान अब उससे अपने सभी द्विपक्षीय व्यापार बंद कर सकता है यहां तक कि दोनों देशों में अब ट्रेड वॉर जैसी स्थिति आ गई है मलेशिया के पाम तेल का हिंदुस्तान बड़ा बाज़ार है और हिंदुस्तानीय कारोबारियों ने मलेशियाई तेल के बहिष्कार की बात कही है और भविष्य में यह संभव है कि हिंदुस्तान के सभी व्यापारी मलेशिया से तेल का आयात बंद कर दें और जितने भी सभी चीजें हैं हिंदुस्तान और मलेशिया के बीच दीपक से व्यापार पर वह असर करेंगी।

About News Room lko

Check Also

जेलेंस्की ने यूरोप की सुरक्षा को बताया गंभीर खतरा, कहा- रूस कर रहा हमले की तैयारी

अंतर्राष्ट्रीय डेस्क। यूक्रेन (Ukraine)के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने यूरोप (Europe) की सुरक्षा ...