ग्रैमी के लिए नामांकित कम्पोजर और सितारवादक अनुष्का शंकर ने कहा कि उन्होंने मूक दौर की फिल्म ‘शिराज़ : ए रोमांस ऑफ इंडिया’ के लिए काम करते हुए अलग-अलग माध्यमों का इस्तेमाल किया है। अनुष्का ने वर्ष 1928 की इस फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले कल शाम यहां संवाददाताओं से कहा कि ‘शिराज़’ में काम करने का अनुभव अच्छा रहा। यह मेरे पहले की म्यूजिक एल्बम से अलग माध्यम है।उन्होंने कहा, ‘‘यह अलग माध्यम है और मैंने ऐसा पहले नहीं किया। यह किसी भी संगीतकार के लिए चुनौतीपूर्ण है। इसका अनुभव मुझे एक बार भारतीय शास्त्रीय संगीत की कीमत याद दिलाता है। चूंकि संगीत हमारी जिंदगियों को छूता है तो मैं खुश हूं कि यह आधुनिक संगीत से जुड़ने जा रहा है।’’ ब्रिटिश काउंसिल ने संगीत कला मंदिर के साथ मिलकर ‘शिराज़’ की स्क्रीनिंग की। ब्रिटेन-भारत संस्कृति वर्ष 2017 के तौर पर ‘शिराज़’ की पहली स्क्रीनिंग हैदराबाद में की गई और अब दिल्ली और मुंबई में इसके शो दिखाए जाएंगे।
Tags Grammy kolkata nominated composer Shiraz: A Romance of India sitarist Anushka Shankar
Check Also
ब्रजभाषा फिल्मों में एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव का जलवा, फर्स्ट लुक आउट
मुंबई। ब्रजभाषा फिल्मों में इन दिनों एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव (Krishna Lal Yadav) के ...