Breaking News

शिराज़ से खुश हैं अनुष्का शंकर

ग्रैमी के लिए नामांकित कम्पोजर और सितारवादक अनुष्का शंकर ने कहा कि उन्होंने मूक दौर की फिल्म ‘शिराज़ : ए रोमांस ऑफ इंडिया’ के लिए काम करते हुए अलग-अलग माध्यमों का इस्तेमाल किया है। अनुष्का ने वर्ष 1928 की इस फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले कल शाम यहां संवाददाताओं से कहा कि ‘शिराज़’ में काम करने का अनुभव अच्छा रहा। यह मेरे पहले की म्यूजिक एल्बम से अलग माध्यम है।उन्होंने कहा, ‘‘यह अलग माध्यम है और मैंने ऐसा पहले नहीं किया। यह किसी भी संगीतकार के लिए चुनौतीपूर्ण है। इसका अनुभव मुझे एक बार भारतीय शास्त्रीय संगीत की कीमत याद दिलाता है। चूंकि संगीत हमारी जिंदगियों को छूता है तो मैं खुश हूं कि यह आधुनिक संगीत से जुड़ने जा रहा है।’’ ब्रिटिश काउंसिल ने संगीत कला मंदिर के साथ मिलकर ‘शिराज़’ की स्क्रीनिंग की। ब्रिटेन-भारत संस्कृति वर्ष 2017 के तौर पर ‘शिराज़’ की पहली स्क्रीनिंग हैदराबाद में की गई और अब दिल्ली और मुंबई में इसके शो दिखाए जाएंगे।

About Samar Saleel

Check Also

जस्टिन टिम्बरलेक की गिरफ्तारी के मामले में आया नया मोड़, बारटेंडर ने किया बड़ा खुलासा

हॉलीवुड के मशहूर पॉप स्टार जस्टिन टिम्बरलेक इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते ...