Breaking News

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में देखने को मिली कमी, जानिये आज के महानगरो का रेट

अमेरिका व ईरान के बीच जारी तनाव की वजह से कच्चे तेल के दामों में वैश्विक स्तर पर हो रही वृद्धि के बीच आज देश भर के लोगों के लिए अच्छी खबर यह है कि दिल्ली समेत देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमतों में कमी हुई है। बुधवार (15 जनवरी) को कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।

आज दिल्ली में पेट्रोल 75.70 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 81.29 रुपये और कोलकाता में 78.29 रुपये प्रति लीटर है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमतों में आज 11 पैसे की कमी देखने को मिली है। यहां आज पेट्रोल 78.65 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, डीजल की बात करें तो आज की कीमतों में यहां भी गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली में आज डीजल 69.06 रुपये/लीटर है। इसी तरह मुंबई में डीजल आज 72.42 रुपये/लीटर है। कोलकाता में डीजल की कीमत 71.43 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में डीजल 72.98 रुपये/लीटर है।

अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत (15 जनवरी, 2020)

आगरा- 76.65 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 72.99 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 76.82 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 82.32 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 78.23 रुपये/लीटर
भोपाल- 83.97 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 74.67 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 71.52 रुपये/लीटर

अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत (15 जनवरी, 2020)

आगरा- 69.05 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 72.26 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 69.39 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 73.46 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 71.36 रुपये/लीटर
भोपाल- 75.46 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 74.09 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 65.74 रुपये/लीटर

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...