Breaking News

महिंद्रा की ईकेयूवी100 से लेकर टीयूवी300 फेसलिफ्ट तक इन सभी गाडियों पर रहेगी लोगो की नजर

महिंद्रा (Mahindra) अपनी कई नई कारों के साथ ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में दस्तक देगी। देश में इन दिनों ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक गाड़ियों और एसयूवी की डिमांड बढ़ रही है, ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी इन सेगमेंट की ज्यादा कारों को एक्सपो में शोकेस करेगी। ऑटो एक्सपो 2020 में महिंद्रा की किन गाड़ियों पर रहेगी सबकी नज़र, जानेंगे यहां:-

ईकेयूवी100 (eKUV100)

महिंद्रा की ईकेयूवी100 को ऑटो एक्सपो 2018 में पहले ही देखा जा चुका है। हालांकि, कंपनी ने इसे अब तक लॉन्च नहीं किया है। इससे जुड़ी कोई खबरें भी सामने नहीं आई हैं। उम्मीद है कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार को ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान एक बार फिर शोकेस कर सकती है। शोकेस के कुछ समय बाद इसे लॉन्च भी किया जा सकता है।

2020 महिन्द्रा थार (Mahindra Thar 2020)

महिन्द्रा की नई एक्सयूवी500 (New XUV500) और 2020 थार कई बार टेस्टिंग के दौरान नज़र आ चुकी है। कैमरे में कैद हुई फोटोज के अनुसार एक्सयूवी500 के मुकाबले थार अपने प्रोडक्शन के काफी करीब नज़र आई थी। ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी 2020 थार को आगामी मोटर शो में शोकेस कर सकती है। नई थार कई बदलावों के साथ लॉन्च होगी।

एक्सयूवी300 ईवी (XUV300 EV)

एक्सयूवी300 एसयूवी को 2019 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के साथ ही यह सेगमेंट में ग्राहकों की पहली पसंद बन गई। अब कंपनी एक्सयूवी 300 के इलेक्ट्रिक वर्जन को उतारने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि इसका प्रोडक्शन मॉडल ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान शोकेस किया जा सकता है।

टीयूवी300 फेसलिफ्ट (TUV300 facelift)

महिंद्रा टीयूवी300 के फेसलिफ्ट वर्जन को 2019 में लॉन्च किया गया था। ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान इस गाड़ी को नए फीचर्स के साथ उतारा जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो महिंद्रा इसे बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप भी अपग्रेड भी कर सकती है।

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कॉन्सेप्ट (Electric Mobility Concept)

महिंद्रा ने ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए 2018 ऑटो एक्सपो मे ‘पर्सनल मोबिलिटी कॉन्सेप्ट’ को शोकेस किया था। देश में इन दिन ग्राहको का रूझान इलेक्ट्रिक कारों की तरफ बढ़ रहा है, ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि इस बार कंपनी एक्सपो में ईवी कारों के कॉन्सेप्ट से पर्दा उठा सकती है।

About News Room lko

Check Also

रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी की कीमतें फिसलकर तीन हफ्ते के निचले स्तर पर, सोना 100 रुपये टूटा

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की भारी बिकवाली के कारण ...