अम्बेडकरनगर। अपात्र कार्ड धारकों का कार्ड निरस्त किया जायेगा, पात्र परिवारों को जोड़ा जायेगा। ये बात जिलाधिकारी अम्बेडकर नगर अविनाश सिंह एवं जिला विकास अधिकारी अनुराज जैन ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक लें दौरान कही।
नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय कार्ड धारकों के लाभार्थियों के कार्डों का सत्यापन 31 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सत्यापन में अपात्र मिलने वाले राशन कार्ड धारकों के कार्ड निरस्त कर दिया जाये। नियमानुसार उतने ही पात्र परिवारों को जोड़ा जाये।
👉भदोही व प्रयागराज डीजे में कम्पटीशन के दौरान हार्ट अटैक से वृद्ध की मौत, मचा हड़कंप
उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों के नोडल अधिकारी सीडीओ एवं ग्रामीण क्षेत्रों के नोडल अधिकारी ए डीएम होंगे। बैठक में सभी विकास खंड के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में लेखपालों एवं ग्राम विकास अधिकारीयों व नगरीय क्षेत्र में निकाय कर्मियों से राशन कार्ड सत्यापन कराने का निर्देश दिया। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति रहे।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह