Breaking News

Delhi-NCR में बारिश, मिल सकता है प्रदूषण से राहत

दिल्ली। बीते दिनों में Delhi-NCR व उसके आसपास के क्षेत्र में वायु प्रदूषण के चलते लोगों का साँस लेना भी मुश्किल हो रहा था। ऐसे में दिल्ली व एनसीआर वालों के लिए आने वाले दो दिन राहत लेकर आ सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, 13-14 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के आसार हैं। वहीँ आज सुबह गाजियाबाद और नोएडा में कहीं कहीं हल्की बारिश भी हुई।

Delhi-NCR : बारिश के चलते सर्दी में होगा इजाफा

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार आज और कल आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी, जिससे प्रदूषण अपने निम्न स्तर पर होगा। यह बारिश न केवल प्रदूषण कम करने बल्कि सर्दी बढ़ाने के लिए भी काफी अहम है। इसके बाद अगले दिनों में दो से तीन डिग्री तक पारे में और कमी आ जाएगी।

हिमाचल प्रदेश में अलर्ट जारी

मौसम के बदले तेवरों के कारण ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ने लगी है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिन भारी बर्फबारी की आशंका को देखते हुए चंबा जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को दो दिन घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है। वहीँ जम्म-कश्मीर के उच्च पर्वतीय इलाकों में भी सोमवार को हिमपात हुआ। जिससे निचले इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है।

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...