Breaking News

इस फिल्म में देखने को मिलेगी रणबीर व श्रद्धा की जोड़ी, पहली बार एक साथ आएँगे नजर

लव रंजन की अगली फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर नजर आयेंगे. श्रद्धा कपूर का कहना है कि वह रणबीर कपूर और फिल्म निर्माता के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं.

 

लव रंजन पहली बार रणबीर कपूर और श्रद्धा के साथ काम कर रहे हैं. अभी तक इस फिल्म के नाम की घोषणी नहीं हुई है.

श्रद्धा ने बताया, मैं रणबीर कपूर के साथ लव रजंन की फिल्म में काम करूंगी. मुझे लव रंजन की फिल्में ‘प्यार का पंचनामा’, ‘सोनू के टीटी की स्वीटी’ बहुत पसंद है. मैं रणबीर के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. वह हमारी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक हैं. मुझे उनका काम बहुत पसंद है. मुझे इसके पहले रणबीर के साथ काम करने का मौका नहीं मिला था इसलिए इस फिल्म को लेकर मैं उत्सुक हूं.

श्रद्धा ने बताया कि वह मार्च में इस फिल्म पर काम करना शुरू करेंगी. उन्होंने कहा, मैं ‘स्ट्रीट डांसर 3डी” की रिलीज के इस फिल्म की तैयारियों में जुट जाऊंगी.

About News Room lko

Check Also

महाकुंभ से पहले ‘त्रिवेणी संगम’ देखकर धन्य हुई अभिनेत्री मधुरिमा तुली

Entertainment Desk। अभिनेत्री मधुरिमा तुली (Actress Madhurima Tuli) ने हाल ही में चल रहे महाकुंभ ...