Breaking News

रोहित बने नौ हजारी, 29वें शतक के साथ जयसूर्या को पीछे छोड़ा

भारत के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा एकदिवसीय क्रिकेट में 29वां शतक बनाने के साथ नौ हजारी बन गए हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के 20वें बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने 29वें शतक के साथ श्रीलंका के धुरंधर ओपनर सनत जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया है।

रोहित ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को तीसरे और अंतिम वनडे में रविवार को जैसे ही अपनी शतकीय पारी का चौथा रन बनाया उनके 9000 रन पूरे हो गए। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित अपने 224 मैच में इस उपलब्धि पर पहुंचे हैं। भारतीय उपकप्तान रोहित तीसरे सबसे तेज नौ हजारी बने हैं। रोहित ने 9000 रनों के लिए 217 पारियां लीं जबकि सबसे तेज भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 194 पारियां और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने 208 पारियां लीं।

रोहित यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 20वें बल्लेबाज़ बन गए हैं। भारत में उनसे आगे मोहम्मद अज़हरूद्दीन (9378), महेंद्र सिंह धोनी (10,773), राहुल द्रविड़ (10,889), सौरभ गांगुली(11,363), विराट कोहली ( इस मैच से पहले तक 11,703) और सचिन तेंदुलकर (18,426) हैं।

इस सीरीज में रोहित ने पहला और अपना 29वां शतक बनाया और वनडे में सर्वाधिक शतकों के मामले में दुनिया में चौथे नंबर पर पहुंच गए। जयसूर्या ने अपने करियर में 28 शतक बनाये थे। वनडे शतकों के मामले में रोहित से आगे ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 30, विराट 43 और सचिन 49 हैं।

वनडे में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में रोहित अब संयुक्त तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह आठवां शतक था। विराट ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ आठ-आठ शतक बनाये हैं। सचिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ और विराट वेस्ट इंडीज के खिलाफ नौ शतक बना चुके हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...