Breaking News

हर अंतिम व्यक्ति की होनी चाहिए सहभागिता

देवरिया।आपरेशन कवच को और सुदृढ़ बनाने के लिए जिले के तेज तर्रार और लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक राजीव मल्होत्रा द्वारा 11 सितम्बर को एक और अभियान का शुरुआत किया गया जिसका नाम है नो हेलमेट,नो पेट्रोल है। और इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी पुलिस कर्मी जी जान से मेहनत कर रहें है। जिसमे एक हैं यातयात प्रभारी रामबृक्ष यादव।

आज जहां जिलें के सभी पेट्रोल पम्पो पर नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान के तहत सभी पुलिस कर्मी सक्रिय दिखे वहीं यातायात प्रभारी रामबृक्ष यादव आज लोगो को जहां हेलमेट पहनकर बाइक चलाने को सिख दे रहे थे।तभी एक बाइक पर तीन छात्र बिना हेलमेट लगाए जाते दिखे।तभी वे उन्हें रोक कर जो पाठ पढ़ाया वो उन्हें हमेशा याद रहेगा।उन्होंने उन छात्रों को न केवल नशीहत दी बल्कि उन्ही के विद्यालय के छात्रों से माफी भी मंगवाई ।और अब से हमेशा हेलमेट लगाकर बाइक चलाने की शपथ भी दिलाई।
कोई भी कार्य शुरू में बहुत ही कठिन होता मगर जब लोगो का सहयोग मिलने लगता है तो कठिन कार्य भी आसान लगने लगता है।
रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल

 

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...