Breaking News

नई Mahindra Bolero Neo मार्किट में लांच होने से पहले ही बढ़ा रही ग्राहकों का सस्पेंस, मिलेंगे ये फीचर्स

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा घरेलू बाजार में अपनी मशहूर स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) महिंद्रा बोलेरो के नए Nio अवतार को पेश करने की तैयारी कर रही है।

सूत्रों की मानें तो कंपनी ने इस एसयूवी में कई तरह के बदलाव किए हैं. कंपनी ने इसमें मौजूदा TUV300 की तुलना में नए Bolero Neo के फ्रंट में कई बदलाव किए गए हैं.

नई बोलेरो कंपनी के मौजूदा मॉडल TUV300 पर बेस्ड होगी और बहुत जल्द ही ये शोरूमों तक पहुंचने वाली है। कंपनी ने इसमें कई बड़े बदलाव किए हैं जो कि इसे रेगुलर मॉडल से अलग बनाते हैं।

इसके लिए इसमें री-फ्रोफाइल्ड हाईलाइट्स, एक अपडेटेड ग्रिल, नए फ्रंट बंपर और LED DRL लगाए गए हैं. नए बोलेरो नियो में कुछ क्लासिक बोलेरो डिजाइन भी दिया गया है जैसे क्लैम-शेल बोनेट आदि.

महिन्द्रा बोलेरो नियो के इंजन की बात करें तो इसमें TUV300 की तरह BS6 कम्पलायंट 1.5 लीटर का थ्री-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है. यह इंजन 100hp की पावर और 240Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. इसके साथ ही इस इंजन में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा.

About News Room lko

Check Also

मिमी चक्रवर्ती की मौजूदगी में कोलकाता के पहले 4D एनामॉर्फिक डिस्प्ले ‘JOY KKR 4D फैन-टेसी’ का किया अनावरण

RSH Global के तत्वावधान में भारत के पर्सनल केयर ब्रांड जॉय पर्सनल केयर (JOY Personal ...