सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण जारी करने से पहले सेंसेक्स में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अच्छी तेजी देखी गयी. हालांकि, यह तेजी ज्यादा समय तक बरकरार नहीं रह सकी व सूचकांक करीब 35 अंक नीचे चल रहा है.
बंबई शेयर मार्केट का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 90 अंक गिरकर 40,821.72 अंक पर पहुंच गया. एक समय, सेंसेक्स 168.91 अंक यानी 0.41 फीसदी बढ़कर 41,082.73 अंक पर पहुंच गया था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 41.75 अंक गिरकर 11,994 अंक पर आ गया.
सेंसेक्स की कंपनियों में सबसे ज्यादा 4 फीसदी की तेजी कोटक महिंद्रा बैंक में आई. बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस व भारती एयरटेल भी फायदा में रहे. इसके उल्टा पावरग्रिड, ओएनजीसी, एचसीएल टेक, एनटीपीसी व टीसीएस के शेयरों में गिरावट रही.
विश्लेषकों के मुताबिक, शेयर मार्केट अब पूरी तरह से आर्थिक सर्वेक्षण व केंद्रीय बजट पर ध्यान दे रहा है. उम्मीद की जा रही है कि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए बजट में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे. कारोबारियों ने बोला कि वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी से भी निवेशकों का रुख सकारात्मक रहा.
शेयर मार्केट के पास उपस्थित आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 962.28 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 292.35 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध खरीदार रहे.