चंदौली। पीडीडीयू नगर समाचार पत्र वितरक सेवा समिति की श्रद्धांजलि सभा जिलाध्यक्ष विजय जायसवाल के अध्यक्षता में हुई। संचालन प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने किया।
जिसमें कोल उद्योग मजदूर संघ चंधासी के संस्थापक अध्यक्ष अछैबर प्रसाद बिंद की पुण्यतिथि मनाई गई।सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर 2 मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस बाबत समिति के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि अछैवर प्रसाद बिंद ने ही कोल उद्योग मजदूर संघ चंधासी की नींव रखी और मां दुर्गा पूजा करवाना चालू किया।
मजदूरों के हित में बड़ा से बड़ा आंदोलन इमानदारी से किए व सफल भी रहे कभी भी अपने नीतियों से पीछे नहीं हटे।शोक सभा में भागवत नारायण चौरसिया, समरनाथ यादव, पारसनाथ चौरसिया, विजय जायसवाल व कमलेश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सरदार रोशन सिंह