चौरीचौरा-गोररवपुर । मुहर्रम व दुर्गा पूजा के मद्देनजर आज शनिवार को चौरीचौराथाने में पीस कमेटी की बैठक हुई बैठक में प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार मुहर्रम व दुर्गा पूजा मे तीव्र ध्वनि विस्तारक यंत्र डीजे को बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगाते हुये किसी अनहोनी के बचाव के लिये निर्णय लिया गया। और जुलुस के दौरान आने वाली छोटी-छोटी कठिनाइयों पर भी चर्चा हुई। बैठक में थानाध्यक्ष रामअशीष यादव ने कहा की मुहर्रम व दुर्गा पूजा में लाउडस्पीकर (चोंगा) लगाए क्यो की सरकार के आदेशानुसार मुहर्रम व दुर्गा पूजा में पूर्ण रूप से डीजे को प्रतिबंधित कर दिया गया है तथा न मानने वालों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही के आदेश है। इस पर समिति के लोगों द्वारा डीजे बजाने को लेकर काफी माथा पच्ची की गयी, परन्तु पुलिस प्रशासन द्वारा सीएम के आदेश बताते हुये क्श्र न बजाने का निर्देश देते हुये मानक के अनुसार लाउडस्पीकर(चोंगा) बजाने की सहमति प्रदान की गयी।इस दौरान थानाध्यक्ष रामअशीष यादव ,अशोक प्रधान,पुर्व चेयरमैन ज्योती प्रकाश गुप्ता,डिस्को अप्पु मद्वेशिया,आदि लोग उपस्थित रहे।