Breaking News

सीएमएस छात्राओं को 5 गोल्ड एवं 2 सिल्वर मैडल

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, की दो मेधावी छात्राओं इशिता पाण्डेय (कक्षा-12) एवं अनन्या शुक्ला (कक्षा-11) ने आगरा में आयोजित ए.एस.आई.एस.सी. रीजनल तैराकी प्रतियोगिता में 5 गोल्ड एवं 2 सिल्वर मैडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियागिता एसोसिएशन आफ स्कूल्स फार द इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट के संयोजकत्व में सेंट पीटर्स कालेज, आगरा द्वारा आयोजित की गई। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के विभिन्न विद्यालयों के चुने हुए छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. की इन प्रतिभाशाली छात्राओं ने अपनी तैराकी प्रतिभा का परचम लहराया। इस प्रतियोगिता में इशिता ने 3 गोल्ड मैडल जबकि अनन्या ने 2 गोल्ड मैडल एवं 2 सिल्वर मैडल अर्जित किये।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं। सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी विशेष रूप से तैयार करने में पूरे मनोयोग से संलग्न है। सी.एम.एस. का मानना है कि खेल का मैदान ऐसा है जहां अनेक गुण पैदा होते हैं, खेलों के माध्यम से छात्रों में आपसी सहयोग, आत्म विश्वास व जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

 

About Samar Saleel

Check Also

ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दिलीप घोष की मुश्किलें बढ़ीं, BJP नेता के खिलाफ मामला दर्ज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर टिप्पणी करने के मामले में भाजपा ...