Breaking News

शौचालय का चेक देने के नाम पर #ग्रामप्रधान लेता है एक हजार रुपए

गोरखपुर/चौरी चौरा। मुख्यमंत्री के जनपद गोरखपुर के विकास खंड ब्रह्मपुर के ग्राम सभा हरैया के ग्राम प्रधान पर महिला ने शौचालय का चेक देने के नाम पर एक हजार रूपया लेने का आरोप लगाया है। ग्रामसभा मे इस बात की चर्चा है कि मामला जिम्मेदार अधिकारियों के संज्ञान में होने के बावजूद भी आरोपी प्रधान के खिलाफ कोई कार्रवाई नही कि जा रही है।

ग्राम सभा हरैया की टोला झिरझिरवा निवासिनी मैना देवी ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान गनेश ने शौचालय का चेक तब दिये जब एक हजार रूपया अपने आदमी भिखारी को भेज कर ले लिये। अपने आप में यह मामला नया नही है, जनपद भर में ग्राम प्रधान का रही है है जिसमें अधिकारियों की मिलीभगत भी शामिल है। ग्रामीणो का कहना है कि समय रहते अगर अधिकारी नही चेते तो ग्रामीणो का एक जस्था तहसील दिवस पर ज्ञापन देगा।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...