Breaking News

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार मामूली गिरावट पर

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 136.78 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के बाद 39,872.31 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 62.60 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के बाद 11,724.05 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी शनिवार को बाजार में 10 सालों की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई थी।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो सोमवार को एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, बीपीसीएल, टाटा स्टील, भारती एयरटेल और कोल इंडिया के शेयर बढ़त पर बंद हुए। वहीं इंफ्राटेल, यस बैंक, आईटीसी, गेल, टीसीएस, हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और एसबीआई के शेयर गिरावट पर बंद हुए।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज आईटी, पीएसयू बैंक और फार्मा लाल निशान पर बंद हुए। वहीं रियल्टी, प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी, मेटल, मीडिया और ऑटो हरे निशान पर बंद हुए।

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार मामूली गिरावट पर खुला था। सेंसेक्स 15.27 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के बाद 39,720.26 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 8.85 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के बाद 11,653 के स्तर पर खुला था।

एक फरवरी यानी शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 पेश किया था। इसलिए शनिवार को भी भारतीय शेयर बाजार खुला था। आम बजट से शेयर बाजार खुश नहीं दिखा। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट आई। सेंसेक्स 987.96 अंक यानी 2.43 फीसदी की गिरावट के बाद 39,735.53 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 318.30 अंक यानी 2.66 फीसदी की गिरावट के बाद 11,643.80 के स्तर पर बंद हुआ। यह एक दशक की सबसे बड़ी गिरावट थी। इससे निवेशकों के चार लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं।

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...