Breaking News

चीन में ‘कोरोना वायरस’ से पीड़ित लोगो की संख्या के आकड़ो में हुआ ये बड़ा बदलाव

दुनिया के कई देशों में ‘कोरोना वायरस’ का कहर दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है और इस वायरस की चपेट मे आने के कारण लोगों के मौत का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है, हालांकि हाल ही में चीन से अब तक हुई मौत का जो आंकड़ा सामने आया है, वह काफी चौंकाने वाला है।

कोरोना से 425 लोगों की मौत :

दरअसल, चीन का वुहान शहर कोरोना का केंद्र बना हुआ है और इस वायरस के कारण चीन में अबतक मौत के आंकड़े 425 पर पहुंच गया है यानी 425 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 20,438 तक पहुंच गई है।

10 दिनों में बना हॉस्पिटल :

1.4 अरब की आबादी वाले चीन में कोरोना का कहर इतना अधिक फैल गया और मरीजों की संख्‍या इतनी अधिक हो गई कि, हॉस्पिटल में मरीजों के लिए जगह तक कम पड़ गई, लेकिन चीन ने इस वायरस के प्रकोप की चपेट में आये पीड़ित मरीजों को निजात दिलाने के लिए मात्र 10 दिनों के अंदर हुबेई प्रांत के वुहान शहर में 25 हजार वर्ग मीटर में 1000 बेड वाला एक हॉस्पिटल बना कर खड़ा कर दिया है एवं इस हॉस्पिटल में मरीजों के इलाज हेतु 1400 डॉक्टरों ने लोगों का इलाज करना भी शुरू कर दिया है। बताते चले कि, इसके अलावा चीन एक ओ दूसरा हॉस्पिटल भी जल्द ही बनने वाला है, जो 1500 बेड वाला होगा।

WHO ने घोषित की इमरजेंसी :

हालांकि, चीन में तेजी से फैलते देख इस ‘कोरोना वायरस’ के कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा इस वायरस को इंटरनेशनल इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है।

जानकारी के लिए आपको यह बता दें कि, अब तक पूरी दुनिया के करीब 18 देशों में इस कोरोना वायरस ने पैर पसार दिया हैं। बताया जा रहा है कि, ‘कोरोना वायरस’ से ग्रसित लोग चलते-फिरते ही गिर जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है।

About News Room lko

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...