Breaking News

दीवार ढ़हने से बच्चे की मौत

लखनऊ- राजधानी के बाजारखाला थानाक्षेत्र मे एक पाँच वर्षीय बच्चे के ऊपर दीवार ढ़हने से काल की गाल मे समा गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुये पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीयूष (5) पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी दरियापुर थाना बजारखाला के ऊपर दीवार ढ़हने से काल की गाल मे समा गया । बच्चे के पिता वीरेंद्र कुमार ने बताया की बच्चा मोहल्ले मे खेल रहा था , तभी पड़ोसी सौरभ की जर्जर दीवार बच्चे के ऊपर गिर गयी । वीरेंद्र ने बताया की जर्जर दीवार की कई बार शिकायत की गयी थी परंतु सौरभ अनसुना कर देते थे । सौरभ की लपारवाही के वजह से उनका बच्चा काल की गाल मे समा गया ।

बच्चे की पिता ने सौरभ की लपारवाही बताते हुये बजारखला मे तहरीर दिया है । बजारखाला प्रभारी ने बताया की मामले की पड़ताल की जा रही है ।

About Samar Saleel

Check Also

रेशम सखी के रूप में रेशम कीट पालन करेंगी स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी दीदियां, बढ़ायेगी अपनी आमदनी

लखनऊ। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (State Rural Livelihood Mission) के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों ...