पाकिस्तान क्रिकेट (Paksitan Cricket) में आए दिन करीब हर महीने ही टकराव की खबरें आ ही जाती है। हाल में टीम के कुछ प्रमुख गेंदबाजों के टेस्ट संन्यास की खबरों ने पाक में हलचल मचाई थी। अब हाल में टीम के कोच बनेकी टीम के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों से नाराजगी की खबरें आ रही हैं। कई वर्षों बाद पाक में एक विदेशी टीम का ऐसा दौरा हुआ जिसमें दौरे के सभी मैच पाक में ही हुए। श्रीलंका टीम के इस दौरै में पाक को मिस्बाह की अगुआई में मिली जुली सफलता मिली। अब खिलाड़ियों व कोच के बीच मनमुटाव की बातें सामने आ रही हैं।
शिकायतें हैं गंभीर
एक पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ड में दावा किया गया है कि मिस्बाह की खिलाड़ियों को लेकर कुछ शिकायतें गंभीर हैं मिस्बाह का बोलना है कि टीम के कई खिलाड़ियों, जिसमें कैप्टन सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) सहित कुल चार प्रमुख नाम है, का रवैया अपने कोच के प्रति अच्छा नहीं है। खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन से बचते हैं व उनमें अनुशासन का पूरा अभाव है।
प्लेयर्स नहीं मान रहें हैं बात
रिपोर्ट में बोला गया कि कई खिलाड़ी प्रबंघन के निर्देशों को नहीं मान रहे हैं। ऐसा श्रीलंका के पाक दौरे में बेहद देखा गया जो कि मिस्बाह की, अपना पद संभालने के बाद, पहली सीरीज थी। खिलाड़ी एक्सरसाइज सत्र में गैरहाजिर पाए गए। मिसबाह जिन्होंने अपनी टीम के लिए कई चीजें प्रारम्भ करने की प्रयास की लेकिन खिलाड़ियों का उन्हें अपेक्षित योगदान नहीं मिला। मिसबाह इससे निराश हैं कि प्लेयर्स टीम के अनुशासन को हल्के में ले रहे हैं।
कौन हैं वे प्रमुख चार खिलाड़ी
सूत्रों के मुताबिक कैप्टन सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) के अतिरिक्त इमाद वसीम (Imad Wasim), हैरिस सोहेल (Haris Sohail) व वहाब रियाज (Wahab Riaz), से मिस्बाह खासे निराश हैं। उनका मानना है कि ये खिलाड़ी प्रैक्टिस से बचने के लिए कोई न कोई बहाना बनाते रहते हैं वहीं सरफराज भी जिम्मेदारी लेने से बचने की प्रयास करते दिखते हैं।