Breaking News

अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग, गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक

बिधूना/औरैया। बेला औरैया थाना बेला के अंतर्गत ग्राम महू मैं आज सुबह 10:00 बजे अवधेश कुमार पुत्र स्वर्गीय राजाराम मजदूरी करने गए हुए थे। उसी समय अचानक घर में आग लग गई आग लगने से गांव में हाहाकार मच गया। पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची थाना पुलिस उप निरीक्षक राम मिलन यादव हेड कांस्टेबल अमित सुखबीर आदि लोग मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया किसी ने अपनी समर चलाई किसी ने ट्यूबवेल से पानी दिया तब तक सारा सामान जलकर खाक हो गया। दो साइकिल, एक टीवी, लगभग 5 कुंतल गेहूं, घर गृहस्ती में जितना सामान था वह जलकर राख हो गया। गैस सिलेंडर भरा हुआ था, बहुत बड़ी अनहोनी होने से बची सिलेंडर फटा और उसके दो टुकड़े हो।

पीड़ित ने बताया कि हम लोग मजदूरी करके किसी तरह से अपने परिवार का भरण पोषण किया करते थे। मेरे यहां न तो बिस्तर हैं न चारपाई नखाने के लिए कुछ बचा जो भी सामान था सब इसी झोपड़ी में था। मौके पर पहुंचे लेखपाल चंद्र प्रकाश उन्होंने जांच की, कहां जो भी सामान था वह सब जल गया अब शासन के द्वारा इनकी मदद की जाएगी। थाना प्रभारी निरीक्षक पप्पू सिंह ने बताया कि पीड़ित का प्रार्थना पत्र मिला है और जांच कर आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...