Breaking News

पेंसिल, मैगी महंगी होने पर कन्नौज की एक बच्ची ने पीएम मोदी को लिखा पत्र कहा-“मेरी मां मुझे मारती है…”

उत्तर प्रदेश के कन्नौज की रहने वाली 5 साल की मासूम बच्ची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  को महंगाई के चलते लेटर लिख दिया. बच्ची ने अपने पत्र में पेंसिल-रबर से लेकर मैगी तक के दाम का जिक्र किया है और बच्ची की ये चिठ्ठी लोगों को खूब पसंद आ रही है.

कृति ने अपनी चिट्ठी में लिखा है, ”प्रधानमंत्री जी आपने बहुत ज्यादा महंगाई कर दी है. यहां तक कि मेरी पेंसिल और रबड़ भी महंगी कर दी और मैगी के दाम भी बढ़ा दिए हैं. अब पेंसिल मांगने पर मेरी मां मुझे मारती है. मैं क्या करूं? दूसरे बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं.”

About News Room lko

Check Also

लखनऊ नगर निगम ने गृहकर वसूली का बनाया रिकॉर्ड, नागरिकों का आभार

लखनऊ। लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) ने इस साल गृहकर वसूली के मामले में ...