Breaking News

HT Line की चपेट से किसान की मौत

रायबरेली। खेत मे बांस काट रहा किसान ऊपर से निकले बिजली के HT Line की चपेट मे आ गया । जिससे उसकी मौत हो गयी है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लिया है। मृतक एक बेटी दो बेटो का पिता था।

किसान जगतपाल : HT Line में झुलस कर मौत

रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र के गाँव गंगश्री निवासी किसान जगतपाल (45) पुत्र रामेश्वर का पास ही गाँव टाही के पास खेत है। उसके खेत मे बांस लगा हुआ है। पर सुबह जब वह खेत गया और एक बांस काटा तो बांस की कोठी के पास वाले एच टी लाइन का तार अचानक बांस बिजली लाइन के संपर्क मे आ गया जिसमें झुलस कर किसान की मौके पर ही मौत हो गयी।

खेत के पास उस समय लोगो की अनुपस्थ्तिती के कारण उस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। काफी देर तक जब जगतपाल घर नहीं पहुंचे तो परिजनो ने उनकी तलाश शुरू की। परिजन जब उनको तलाशते खेत मे पहुंचे तो बांस की कोठी के पास उनका शव पड़ा हुआ था। मामले की जानकारी होते ही परिवार मे कोहराम मच गया। पति की मौत से पत्नी ननकई की हालत भी काफी खराब हो गयी है।
मौके पर पहुंचे कोतवाल धनजय सिंह ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।

About Samar Saleel

Check Also

आर्थिक सहयोग में अव्वल, भारत ने जरूरतमंद देशों को दी 12,155 करोड़ रुपये की सहायता 

New Delhi,(शाश्वत तिवारी)। भारत ने जनवरी 2022 से जनवरी 2025 के दौरान विभिन्न जरूरतमंद एवं ...