इराक में इस वक्त ISIS संगठन के आतंक ने आम नागरिकों की परेशान बढ़ा दी है. इसके जवाब में सेना भी सक्रिय हो गई है. हाल ही में सुरक्षाबलों की गई एक एयर हड़ताल में ISIS के 12 आतंकवादी ढेर किए गए. इस बारे में प्रांत के संचालन कमांडर अब्दुल मुहसिन हेटम ने जानकारी दी.
सलाउद्दीन व दीयाला प्रांत में हुई कार्रवाई
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने इराक के सलाउद्दीन व दीयाला प्रांत में यह एयर हड़ताल की है. इसमें कई प्रमुख आतंकवादी मार गिराए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, सलाउद्दीन प्रांत में सेना की टुकड़ी ने प्रांत की राजधानी तिकरित के उत्तर पश्चिम में बसे एक गांव में यह कार्रवाई की. पहले तो टुकड़ी ने वहां के एक घर को (IS के ठिकाना) को घेरा. इसके बाद उसपर एयर हड़ताल की.
पुलिस रेड में बरामद हुआ बंकर
सेना ने जहां कार्रवाई की वह इलाका, देश की राजधानी बगदाद करीब 170 किलोमीटर दूर उत्तर में बसा है. सलाउद्दीन के संचालन कमांडर अब्दुल मुहसिन हेटम ने इस बारे में एक बयान जारी कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घर में रेड के बाद एक बंकर बरामद हुआ है. इसमें करीब 10 आतंकवादी छिप रहे थे. सेना को देखते ही इन आतंकवादियों ने हमला बोल दिया, जिसके बाद दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई. परिणामस्वरूप सभी आतंकवादी ठिकाने लगा दिए गए.
इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर एयर हड़ताल
वहीं, इराक के पूर्वी प्रांत में एक इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर एयर हड़ताल की गई. इसमें भी दो आतंकवादी को मार गिराया गया. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि बीते बहुत ज्यादा समय से इराकी सेना ISIS आतंकवादियों के ठिकानों का पता लगाकर उन्हें नष्ट कर रही है. 2017 में इराकी सेना ने IS को देश से खदेड़ दिया था, हालांकि बचे हुए कुछ उग्रवादी अभी भी देश में अशांति फैला रहे हैं. ये पुराने खंडहरों व रेगिस्तानों में छिपकर व कभी नागरिकों की आड़ में सुरक्षाबलों व जनता को निशाना बनाते हैं.