ईरान में एक दशकों पुरानी परंपरा को समाप्त करने का ऐलान किया गया है. अब ईरानी स्त्रियों को भी फुटबॉल स्टेडियम जाकर मैच देख सकती हैं. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इस देश में करीब 40 वर्षों से फुटबॉल समेत अन्य स्टेडियमों में स्त्रियों की एंट्री बैन थी. लेकिन अब गुरुवार को पहली बार महिलाएं स्टेडियम में जाकर मुकाबला देख सकती हैं.
फीफा के आदेश के बाद लिया गया फैसला
यह कदम फुटबॉल के प्रतिष्ठित व सबसे शीर्ष संस्था फीफा के आदेश के बाद लिया गया है. फीफा ने स्टेडियमों में स्त्रियों की एंट्री पर लगे बैन को हटाने का आदेश दिया था. ईरानी फुटबॉल संघ ने फीफा की ओर से टीम के सस्पेंड होने के भय से यह बात मान ली. संघ ने फीफा को आश्वासन दिया था कि वह स्त्रियों को स्टेडियम में आकर मैच देखने की इजाजत देगा. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि 2022 में फीफा दुनिया कप होना है. इस प्रतिस्पर्धा के क्वालीफायर में गुरुवार को ईरान की राष्ट्रीय टीम कंबोडिया के विरूद्ध मैच में उतरेगी. इस मैच के लिए अब महिला फैंस को स्टेडियम जाने की आजादी है.
एक घंटे के अंदर ही बिक गईं टिकट
मीडिया रिपोर्ट में बोला जा रहा है कि बैन हटने के बाद एक घंटे के अंदर ही स्त्रियों के लिए आरक्षित टिकटें बिक गईं. तेहरान के आजादी स्टेडियम में करीब 3500 सीटें स्त्रियों के लिए आरक्षित हैं. टिकट मिलने के बाद स्त्रियों को में बहुत ज्यादा खुशी है. एक महिला फुटबॉल पत्रकार ने कहा,’मुझे अभी तक विश्वास नहीं हो रहा है. अब तक मुझे सबकुछ टीवी पर देखना पड़ता था, लेकिन अब सामने होगा.‘
आपको बता दें कि पिछले महीने एक महिला ने स्टेडियम में एंट्री पर रोक लगाने के बाद एक महिला फैन ने खुद को आग लगा ली थी. उपचार के दौरान फैन ने दम तोड़ दिया था.