लेकिन क्या आपको पता है इसकी पत्तियों का सेवन करने से भी कई फायदे होते है।आज हम आपको अमरुद की पत्तियों से होने वाले फायदों के बारे में बताते है तो चलिए जानते है।
अमरुद की पत्तीया स्टार्च को शुगर में नहीं बदलने देती है और कार्बोहाइड्रेट की एक्टिविटी को भी कम करने में काफी मददगार है जिससे आपको वजन घटाने में काफी मदद मिलेगी।
अमरुद की पत्तिया डाइबिटीज के मरीजों के लिए काफी मददगार है इसकी चाय एल्फा ग्लूकोसाइडिस एंजाइम की सक्रियता को कम करके शर्करा के स्तर को कम करती है।
अमरुद के पत्तो की चाय बनाकर पिने से नींद की गुणवत्ता में सुधार होता है और ये आपकी नसों को आराम देती है।
अमरुद की पत्तियों को चबाने से मुँह के छाले सही होते है इसको दिन में 2 – 3 बार चबाये।