Breaking News

मनचले की वजह से छात्रा ने कोंचिग जाना छोड़ा

मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में मनचले की हरकत से परेशान छात्रा ने कोचिंग जाना छोड़ा तो मां ने कोतवाली जाकर मामले की शिकायत की। तहरीर देकर आरोप लगाया गया कि मोहल्ले का ही युवक नाबालिग किशोरी को राह चलते परेशान कर रहा है। मनचले की हरकत से परेशान होकर छात्रा ने कोचिंग जाना छोड़ दिया है। पुलिस ने घटना की तहरीर मिलते ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसकी तलाश में दबिश दी, लेकिन आरोपी भाग निकला।

शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी मां कोतवाली पहुंची और पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि उसकी पुत्री कक्षा 8 की छात्रा है, वह रोज कोचिंग पढ़ने जाती है। आरोप लगाया कि मोहल्ले का ही शिवम बाथम पुत्र कमलेश बाथम राह चलते उसे परेशान करता है। कोचिंग आते जाते समय छेड़खानी कर रहा है और उस पर जबरन शादी करने का दबाव बनाता है। पीड़िता ने उसकी हरकतों का विरोध किया। मगर आरोपी नहीं माना।

 

About Samar Saleel

Check Also

नूरी जामा मस्जिद पर कार्रवाई, जेसीबी से तोड़ा गया एक हिस्सा, 300 मीटर की दुकानें बंद…भारी फोर्स तैनात

फतेहपुर जिले में ललौली कस्बे की नूरी जामा मस्जिद के एक हिस्से को प्रशासन जेसीबी की ...