Breaking News

वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसम्बर माह में कुल 17605.32 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ, पिछले साल के मुकाबले 977.14 करोड़ की वृद्धि

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि प्रदेश के मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसम्बर माह में कुल 17605.32 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 के दिसम्बर माह में 16628.18 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसम्बर माह में गत वर्ष के इसी अवधि की तुलना में 977.14 करोड़ रूपये राजस्व अधिक प्राप्त हुआ है।

योगी की ‘तपस्या’ का महाकुंभ

श्री खन्ना ने बताया कि कर राजस्व के अंतर्गत जीएसटी मद के अन्तर्गत माह दिसम्बर, 2024 में कुल 6342.68 करोड़ रूपये की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि गत वर्ष इसी माह में प्राप्ति 6239.81 करोड़ रूपये रही थी। वैट के अन्तर्गत माह दिसम्बर, 2024 में 3105.91 करोड़ रूपये की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत् वर्ष माह दिसम्बर, 2023 में प्राप्ति 2861.37 करोड़ रूपये रही थी।

वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसम्बर माह में कुल 17605.32 करोड़ का राजस्व हुआ प्राप्त, पिछले साल के मुकाबले 977.14 करोड़ की वृद्धि

वित्त मंत्री ने बताया कि आबकारी के अन्तर्गत माह दिसम्बर, 2024 में कुल 4141.75 करोड़ रूपये की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत् वर्ष इसी माह में प्राप्ति 3776.32 करोड़ रूपये रही थी। स्टाम्प तथा निबन्धन के अन्तर्गत माह दिसम्बर, 2024 की राजस्व प्राप्ति 2784.94 करोड़ रूपये है जबकि गत् वर्ष माह दिसम्बर, 2023 में प्राप्ति 2445.51 करोड़ रूपये रही थी। परिवहन के अन्तर्गत माह दिसम्बर, 2024 की राजस्व प्राप्ति 805.84 करोड़ रूपये है, जबकि गत् वर्ष इसी माह में प्राप्ति 910.05 रूपये करोड़ रही थी।

उन्होंने बताया कि कैरेक्टर राजस्व की प्रमुख मद भू-तत्व तथा खनिकर्म के अन्तर्गत माह दिसम्बर, 2024 में प्राप्ति 424.18 करोड़ रूपये है, जबकि गत् वर्ष इसी माह में प्राप्ति 395.12 करोड़ रूपये रही थी।

वित्त मंत्री ने बताया कि राज्य कर के अंतर्गत जीएसटी एवं वैट मद में वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसम्बर माह तक 84030.61 करोड रुपए की प्राप्ति हुई है, जो माह दिसम्बर तक निर्धारित लक्ष्य का 53.50 प्रतिशत है। आबकारी मद में माह दिसम्बर तक 34545.03 करोड रुपए की प्राप्ति हुई है, जो निर्धारित लक्ष्य का 59.20 प्रतिशत है। इसी प्रकार स्टांप तथा निबंधन मद में दिसम्बर 2024 तक 22772.05 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है जो इस अवधि के निर्धारित लक्ष्य का 63.90 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि परिवहन मद में माह दिसम्बर 2024 तक 8335.57 करोड रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई है जो इस अवधि तक निर्धारित लक्ष्य का 67.10 प्रतिशत है।

About Samar Saleel

Check Also

Yoga Tips: जब पैरों या उंगलियों की नस चढ़ जाए, तो इन योगासनों का अभ्यास करें और जल्दी राहत पाएं

आमतौर पर नस चढ़ना एक सामान्य समस्या है। नस चढ़ने पर मांसपेशियों में खिंचाव और ...