Breaking News

आगरा में पढ़ने आई एक युवती जानिये कैसे तीन दोस्तों को दे गई एड्स की सौगात

उत्तर प्रदेश के आगरा में पढ़ने आई एक युवती तीन दोस्तों को एड्स की सौगात देकर चली गई. तबियत बिगड़ने पर जब एक युवक डॉक्टर के पास पहुंचा तो जानलेवा बीमारी होने का खुलासा हुआ. बाद में घबराए दोस्तों ने भी जाँच कराई तो उनको भी एड्स निकला. तीनों युवक अब दिल्ली में इलाज करा रहे हैं.

थाना न्यू आगरा क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाली एक लड़की की दोस्ती पड़ोस में रहने वाले तीन युवकों से थी. इलाज कराने पहुंचे पीड़ित युवक ने डॉक्टर को बताया कि दोस्ती के बाद दोनों में संबंध बने. करीब चार माह तक दोनों रिलेशन में भी रहे. इसी दौरान उसके दो  दोस्तों के भी युवती से संबंध रहे. डॉक्टर ने जब उसे जानलेवा बीमारी एड्स होने के बारे में बताया तो वह रोने लगा. उसको एड्स होने की जानकारी पर दोनों दोस्त भी घबरा गए. बहुत ज्यादा दहशतजदां स्थिति में वह चेक कराने डॉक्टर के पास पहुंचे. चिकित्सक ने जाँच के बाद उन दोनों को भी एड्स होने की पुष्टि की. तीनों के परिवार में जब इस बारे में जानकारी हुई तो खलबली मच गया. उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया है. तीनों युवकों के अन्य दोस्तों को मुद्दे की जानकारी हुई तो उनके बीच भी खलबली मचा हुआ है. कोचिंग एवं कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों के बीच यह प्रकरण बहुत ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है.

एसएन मेडिकल कॉलेज के एंटी रिट्रो वायरल थेरेपी (एआरटी) सेंटर प्रभारी डाक्टर जितेंद्र दौनेरिया का बोलना है कि युवाओं में यौन संबंधों के मामलों में एड्स होने के प्रकरण सामने आ रहे हैं. महानगर में युवाओं को सुरक्षित संबंध रखने के लिए बहुत ज्यादा जागरुक भी किया जा रहा है, मगर अब भी इस तरह की गलतियां कर युवा अपने ज़िंदगी दांव पर लगा रहे हैं.

परिवारीजनों को भी नहीं बताया था
तीनों दोस्तों ने समाज में बदनामी के भय से यह बात परिवारीजनों को बहुत ज्यादा दिनों तक नहीं बताई. अब तीनों दोस्त शर्मिंदा हैं. दो ने निर्णय किया है कि जब तक वह अच्छा नहीं होंगे, तब तक विवाह नहीं करेंगे.

युवती अब नहीं रहती शहर में 
एचआईवी पॉजिटिव होने के बाद युवक युवती के पास गए. उसका कोई पता नहीं चला. जहां पर वह पहले रहती थी, कमरा खाली कर शहर से चली गई है. पढ़ाई पूरी हो गई है. वह एक स्थान भाग टाइम जॉब भी करती थी.

About News Room lko

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...