• सरकार की योजनाए गरीबों के चौखट तक पहुंची: रणजीत कुमार
• सरकार ने विकास के नये आयाम स्थापित किए: रामचन्द्र मिश्रा
• सोमवार को 18 गांवों में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
सुल्तानपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को 18 गांवों में यात्रा वाहन पहुंचने पर भाजपा नेताओं सहित ग्रामीणों ने स्वागत किया। एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, रामचन्द्र मिश्रा व बबिता तिवारी कुड़वार ब्लॉक के डोमनपुर व बहलोलपुर गांवो में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुई।
एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने यहा संबोधित करते हुए कहा गांव, गरीब व किसान का विकास सरकार के प्राथमिक एजेंडे में है। सरकार का गरीबों के विकास के प्रति ट्रेक रिकार्ड ऐतिहासिक है।
👉सांसद ने प्रशासन को शहर जाममुक्त करने के लिए दिया एक सप्ताह का समय
भाजपा नेता रामचन्द्र मिश्रा ने कहा सरकार ने विकास नये आयाम स्थापित किए। प्रधानमंत्री ने अपने सारे वादों को पूरा किया है।दूबेपुर ब्लॉक के बहादुरपुर व अफलेपुर गांव में आई यात्रा में शामिल हुए सांसद मेनका संजय गांधी के प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने संबोधित करते हुए कहा सरकार विकास की हर चुनौती पर खरी उतरी है। सरकार ने गरीबों के चौखट तक योजनाओं को पहुंचाया है।
भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने कहा अभी हुए चुनावों में तीन प्रदेशों की जनता ने पीएम मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई है। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार तिवारी किन्नू, अजय सिंह लीडर, संतोष सिंह सहित कृषि, स्वास्थ्य, विकास, पशु आदि विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।
शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा चकमूसी, दरियापुर, तियरी मछरौली, सिरवारा, महमूदपुर जंगल बढ़ौनाडीह सहित करौंदीकला, कादीपुर व दोस्तपुर ब्लाक के विभिन्न गांवो में पहुंचकर एलईडी के माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रचार- प्रसार हुआ और लोगो को विकसित भारत के लिए शपथ दिलाई गई।
👉पिछड़े वर्ग के छात्र व छात्राओं को शत प्रतिशत और समय से छात्रवृत्ति दिलवायी जाए: नरेन्द्र कश्यप
इस दौरान गांवों में कादीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष आनन्द जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, महामंत्री घनश्याम चौहान, प्रदीप शुक्ला, जगदीश चौरसिया, विवेक सिंह विपिन, नरेन्द्र सिंह, संतोष सिंह, मुकेश अग्रहरि, राम बहादुर सिंह सहित भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।