Breaking News

जेईई मेन्स 2022 के पहले सत्र में आकाश बायजूस के छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

लखनऊ। कानपुर में 12 जुलाई, 2022 आकाश बायजू के 9 छात्रों ने जेईई मेन्स 2022 परीक्षा के पहले सत्र में 99 पर्सेंटाइल और लखनऊ में आकाश बायजू के छात्र उत्कर्ष लोहिया ने जेईई मेन्स 2022 परीक्षा के पहले सत्र में 99.96 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त कर संस्थान और एसटी वर्ग में राज्य के टॉपर बने हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कल नतीजे घोषित किए।

जेईई मेन्स 2022 के पहले सत्र में आकाश बायजूस के छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

इस साल आयोजित होने वाली इंजीनियरिंग के लिए दो संयुक्त प्रवेश परीक्षाओं में से यह पहली थी। अन्य शीर्ष स्कोरर लखनऊ के रचित जैन 99.76, मयंक अग्रवाल 99.72 और हितेश मौर्य 99.28 और वही कानपुर में रिषित मेहरोत्रा 99.777192, अविरल शर्मा 99.6930536, शिवांश कांडपाल 99.5499098, कुशाग्र गुप्ता 99.4648113, सार्थक निरंजन 99.3977888, सार्थक गोयल 99.3922065, प्रखर गुप्ता 99.3458365, आदित्य 99.3375326 और अमन गुप्ता 99.3375326 हैं। शिवांश कांडपाल को फिजिक्स में 100 पर्सेंटाइल हासिल करने का गौरव प्राप्त है।

छात्रों को बधाई देते हुए आकाश चौधरी, मैनेजिंग डायरेक्टर, आकाश बायजूस ने कहा, “हम इस उपलब्धि के लिए सभी छात्रों को बधाई देते हैं। देशभर से जेईई मेन 2022 के पहले सेशन के लिए 9 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। टॉप पर्सेंटाइल हासिल करने की उपलब्धि इन छात्रों के कठिन परिश्रम व समर्पण और उनके माता-पिता के सहयोग का परिणाम है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, ‘महामारी के कारण प्रभावित एकेडमिक वर्ष में छात्रों को जेईई में टॉप पर्सेटाइल पाने में सक्षम बनाने के लिए आकाश बायजूस ने अतिरिक्त प्रयास किया। हमने अपनी डिजिटल प्रजेंस को बढ़ाने की दिशा में काम किया, जिससे हम हमेशा अपने छात्रों के लिए उपस्थित रह सकें। हमें स्टडी मैटेरियल और क्वेश्चन बैंक को ऑनलाइन उपलब्ध कराया।

“हमने वर्चुअल माध्यम से कई मोटिवेशनल सेशन और सेमिनार भी आयोजित किए, जिससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी और टाइम मैनेजमेंट स्किल में मदद मिली। यह देखना सुखद एहसास है कि हमारे प्रयास सफल रहे और यह स्कोर शीट में हमारे छात्रों के प्रदर्शन से स्पष्ट है। इनमें से बहुत से छात्र उच्च शिक्षा के लिए अपनी पसंद के टॉप आईआईटी या एनआईटी या सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश पाएंगे।”

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...