Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित वेबिनार में महाराष्ट्र के राज्यपाल ने की अध्यक्षता

लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगलवार को, गाइड समाज कल्याण संस्थान की ओर से ‘जीवन की सांध्य बेला न छोड़ना मां को अकेला आओ करे मां का सम्मान है यही वेदों का ज्ञान’ विषय पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन हुआ।

इस वेबिनार के मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता और मुख्य वक्ता नोएडा इंटरनेशन यूनिवर्सिटी के चांसलर और पूर्व पुलिस महानिदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने की।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित वेबिनार में महाराष्ट्र के राज्यपाल ने की अध्यक्षता

कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक मंडल के अलावा एसएन डीटी विमेन यूनिवर्सिटी मुंबई के महाविद्यालय, जलगांव से महात्मा गांधी शिक्षण मंडल आर्ट्स एंड कॉमर्स कालेज चोपड़ा जलगांव, पंकज आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज जलगांव बी.एम.सी कॉलेज ऑफ सोशल साइंस जलगांव , दादा साहब शंकर पाटील आर्ट्स कॉमर्स एंड साइंस कॉलेज एरांडोल जलगांव, क्रांतिवीर नवल भाऊ कला महाविद्यालय नवल नगर तालुका जिला धुले, गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन त्रिवेंद्रम, तिलक महाराष्ट्र विश्वविद्यालय पुणे लेडी इरविन कॉलेज नई दिल्ली, ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय लखनऊ, जेंडर स्टडीज विभाग इग्नू , के विद्यार्थियों ने शिक्षकों के साथ भाग लिया।

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...