Breaking News

आम आदमी पार्टी ने आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग और सीन को लेकर जताई आपत्ति, बताया सड़कछाप और घटिया…

 आदिपुरुष फिल्म ने पहले दिन करीब 140 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसी के साथ बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने धमाका कर दिया। वहीं दूसरी ओर इस फिल्म को लेकर विवाद भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म में इस्तेमाल किए गए डायलॉग को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग और सीन को लेकर भारी आपत्ति जताई है। AAP ने इस फिल्म के डायलॉग को सड़कछाप बताया।

फिल्म के डायलॉग पर नाराजगी जताते हुए संजय सिंह ने कहा, ‘इस फिल्म के डायलॉग आप पढ़ेंगे तो आपको शर्म आएगी।’ संजय सिंह ने इसके बाद कई डायलॉग पढ़े। उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसी फिल्म को भाजपा के इतने मुख्यमंत्री मान्यता दे रहे हैं। फिर से भाजपा ने साबित किया है कि वह लुच्चे-लंभगों की पार्टी है और धर्म में भी लुच्चई-लंभगई की भाषा का इस्तेमाल कर रही है। फिल्म के डायलॉग आप पढ़िए… सड़कछाप डायलॉग रखा है इसमें।’

AAP नेता संजय सिंह ने भाजपा पर अटैक करते हुए कहा, ‘बहुत ही दुख और पीड़ा के साथ मैं यह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा हूं। भाजपा अपनी घटिया राजनीति के लिए भगवान राम, बजरंगबली और माता सीता का खुलेआम अपमान करवा रही है। भाजपा यह फिल्म बनवा कर देवी-देवताओं का अपमान कर रही है।’ इसके बाद एक लिस्ट दिखाते हुए संजय सिंह ने कहा कि इन लोगों के आशीर्वाद से यह फिल्म बनी है। संजय सिंह ने इसके बाद कई भाजपा नेताओं का नाम लिया। संजय सिंह ने कहा, ‘पूरे हिंदू समाज से भाजपा नेताओं को माफी मांगनी चाहिए।’

About News Room lko

Check Also

कपिल सिब्बल का उपराष्ट्रपति धनखड़ पर तंज, कहा- संसदीय प्रक्रियाओं का रोज अपमान कौन करता है? हम तो नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने तंज किया। पी चिदंबरम के नए ...