Breaking News

AAP : काकोरी में डकैती के पीड़ित परिवारों से मिला प्रतिनिधिमंडल

लखनऊ। काकोरी में डकैती के पीड़ित परिवारों से AAP (आम आदमी पार्टी )के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की । मालूम हो कि कल रात काकोरी में 2 गाँवों में बेखौफ डकैतों ने लोगों के ऊपर कहर बरपाया जिसमें कटौली के ग्राम प्रधान के 20 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी गई और गांव के कई लोगों को डकैतों ने लोहे की रॉड से पीटकर जख्मी कर दिया ।

मुलाकात कर AAP प्रतिनिधिमंडल ने दी सांत्वना

AAP एक प्रतिनिधिमंडल ने इस घटना में पीड़ित परवारों से आज दोपहर में मुलाकात कर सांत्वना दी । “आप” के प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि योगी बाबा आये दिन किसी न किसी मंच से अपराधियों को प्रदेश छोड़ने या जेल जाने की धमकी देते रहते हैं।

  • लेकिन इसके उलट अपराधी एक के बाद एक बड़ी वारदातों को आये दिन अगर अंजाम दे रहें है।
  • तो ये कहीं न कहीं ये दर्शाता है के प्रदेश के अपराधियों के मन में योगी सरकार का कोई डर नहीं है।
  • और प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।
  • उन्होंने काकोरी डकैती की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
  • पीड़ित परिवारों को उचित मुवावजे की मांग योगी सरकार से की।
    आप के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश का योगी राज पूरी तरह से जंगलराज में तब्दील हो गया है।
  • प्रदेश में आये दिन हत्या, लूट,बलात्कार जैसी घटनाएं बड़े पैमाने पर हो रही हैं।
  • लेकिन योगी जी अयोध्या की दीपावली, वृन्दावन की होली अन्य प्रदेशो में प्रचार करने में व्यस्त हैं ।
  • जो कि यह दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश में एक संवेदनहीन सरकार है।

ध्वस्त कानून व्यवस्था के खिलाफ

  • उन्होंने बताया कि प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था के खिलाफ।
  • काकोरी घटना को अंजाम देने वाले बेखौफ डकैतों की जल्द गिरफ्तारी।
  • मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलाने के लिये। और पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमलों के विरोध में ।
  • कल दिनांक 23 जनवरी को 3.30 बजे जीपीओ, हजरतगंज पर पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।
  • अवध प्रान्त अध्यक्षा ब्रज कुमारी सिंह ने कहा कि योगी सरकार कानून व्यवस्था के मामले में  विफल साबित हुई है।
  • उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में सिर्फ मंदिर-मस्जिद, जाति-धर्म के नाम पर लोगों को विभाजित करने की राजनीति कर रही है।
  • जबकि प्रदेश की असल समस्याओं से उसका कोई सरोकार नहीं।
  • इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी, महेंद्र प्रताप सिंह, अवध प्रांत अध्यक्ष बृज कुमारी सिंह और
  • लखनऊ जिला अध्यक्ष बागी,पंकज त्रिपाठी, कमल किशोर, स्वदेश श्रीवास्तव, राजेन्द्र राजश्री शामिल हुए।

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...