Breaking News

रेलवे बोर्ड के सदस्य ने लखनऊ स्थित चारबाग स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों एवं रेल परियोजनाओं का लिया जायज़ा

लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के लखनऊ स्थित चारबाग के ऐतिहासिक स्टेशन पर वर्तमान समय में चल रहे विकास कार्यों तथा प्रगतिशील रेल परियोजनाओं के उचित क्रियान्वयन, गुणवत्तापरक निर्माण एवं निर्धारित समय पर इनका समापन जैसे अनेक महत्वपूर्ण बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए एवं इस विषय में एक सुनियोजित नीति का अनुसरण करते हुए इन समस्त कार्यों को सम्पादित करने के साथ ही संरक्षित,सुरक्षित एवं समयबद्ध रेल परिचालन संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली से सदस्य (इंफ्रा.) सुधांशु शर्मा का अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज 27 सितम्बर को लखनऊ आगमन हुआ।

अपने इस कार्यक्रम के अंतर्गत सदस्य (इंफ्रा.), रेलवे बोर्ड ने अपर मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ, जयंत कुमार चौधरी एवं मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ चारबाग स्टेशन पर चल रहे प्रगति कार्यो का जायजा लिया एवं निर्माणाधीन तथा निर्मित हो चुके संरचनात्मक कार्यो का विशेष अवलोकन करते हुए इन समस्त कार्यो की समीक्षा की तथा इस विषय में अपने आवश्यक सुझाव व दिशा निर्देश पारित किये। सदस्य (इन्फ्रा.) ने प्लेटफार्म नंबर 8/9 से पैदल चल कर केकेसी रेल पुल पर पहुँच कर यार्ड तथा डायमंड क्रासिंग का अवलोकन किया। इसके अतिरिक्त अन्य परियोजनाओ के अंतर्गत आगामी समय में निर्मित किये जाने वाले चार प्रवेश द्वारो तथा दो निकास द्वारो सहित यार्ड री-मॉडलिंग एवं अन्य संपन्न किये जाने वाले कार्यो की विस्तृत जानकारी ली तथा इस सम्बन्ध में अपने आवश्यक निर्देश दिए।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, रेखा शर्मा ने बताया कि सदस्य (इंफ्रा.) ने रेल अवसंरचना सहित समस्त कार्यों को निर्धारित मानकों एवं नियमों के आधार पर संपन्न करने की अनिवार्यता पर विशेष बल दिया। अपने इस आगमन में सदस्य (इंफ्रा.),रेलवे बोर्ड ने संरक्षित, सुरक्षित एवं समयबद्ध ट्रेन परिचालन की प्रतिबद्धता का उल्लेख करते हुए स्टेशनों तथा परिसर में स्वच्छता एवं पर्यावरण के अनुकूल वातावरण निर्मित करने की बात कही, ताकि यात्रीगण सुगमता से आनंदमई रूप से अपनी यात्रा कर सकें एवम रेल परिचालन भी आदर्श रूप से निर्धारित नियमों के आधार पर संपन्न किया जा सके।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...