Breaking News

गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए लगभग 10 हजार विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया

लखनऊ/नई दिल्ली। राष्ट्रीय महत्व के आयोजनों में जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से 26 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 76वें गणतंत्र दिवस परेड को देखने के लिए लगभग 10,000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। उल्‍लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस 2025 के परेड का गवाह बनने को विविध पृष्ठभूमि वाले भारत के उन स्‍वर्णिम निर्माताओं को आमंत्रित किया गया है जिन्‍होंने सरकार की योजनाओं का सर्वोत्तम उपयोग करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। विशेष अतिथियों की कुछ श्रेणियाँ इस प्रकार हैं..

सरकार ने रोडवेज चालकों-परिचालकों का मानदेय बढ़ाया, जानें कितने फीसदी हुई बढ़ोतरी…

सरपंचों, शीर्ष प्रदर्शन करने वाले गांवों के सरपंच, आपदा राहत कार्यकर्ता, वाइब्रेंट विलेज से आए मेहमान, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जल योद्धा, प्राथमिक कृषि ऋण (पीएसी) समितियां, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पानी समिति, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सामुदायिक संसाधन वाले व्यक्ति (कृषि, उद्योग सखी आदि), सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एसएचजी सदस्य, डीजीटी के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के तहत प्रशिक्षण दिया गया।

पीएम यशस्वी योजना, वन एवं वन्यजीव संरक्षण स्वयंसेवक/कार्यकर्ता, हथकरघा कारीगर, हस्तशिल्प कारीगर, विभिन्न योजनाओं के विशेष उपलब्धि प्राप्त व्यक्ति एवं जनजातीय लाभार्थी, आशा (मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता), मन की बात कार्यक्रम के प्रतिभागी, माई भारत स्वयंसेवक, पैरालंपिक दल और अंतर्राष्ट्रीय स्‍पोर्ट्स स्पर्धाओं के विजेता, कृषि अवसंरचना निधि (एआईएफ) योजना, किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ), पद्म पुरस्कार विजेता किसान, पीएमकिसान, पीएमएफबीवाई, पीएमकेएसवाई, पीएम सूर्य घर योजना, नवीकरणीय ऊर्जा कार्यकर्ता, पीएम कुसुम योजना के लाभार्थी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सड़क निर्माण श्रमिक, सर्वश्रेष्ठ स्टार्ट-अप, सर्वश्रेष्ठ पेटेंट धारक, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पीएम-विश्वकर्मा योजना लाभार्थी, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ओम मत्स्य सम्पदा योजना के लाभार्थी, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राष्ट्रीय गोकुल मिशन के लाभार्थी, पूर्वोत्तर राज्यों से आए अतिथि।

जिन सरपंचों के गांवों ने चुनिंदा सरकारी पहलों में लक्ष्य हासिल किए हैं, उन्हें आमंत्रित किया गया है। इस संदर्भ में उल्‍लेखनीय है कि प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग ने पंचायतों के बीच एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की घोषणा की थी। जिन पंचायतों ने कम से कम छह प्रमुख योजनाओं में लक्ष्य हासिल किए हैं, उन्हें विशेष अतिथि के रूप में चुना गया।

About 10 thousand special guests were invited to watch the Republic Day parade

आमंत्रित अतिथियों में से कुछ स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के माध्यम से आय और रोजगार सृजन तथा पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं। खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य, जल स्वच्छता और सफाई, पंचायती राज संस्थाओं-समुदाय आधारित संगठनों के अभिसरण और लैंगिक गतिविधियों के क्षेत्रों में काम करने वाले एसएचजी को आमंत्रित किया गया है। ऐसे एसएचजी सदस्य को प्राथमिकता दी गई है जो दिल्ली नहीं गए हैं।

पीएम-जनमन मिशन प्रतिभागियों, आदिवासी कारीगरों/वन धन विकास योजना के सदस्यों, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम उपक्रमों, आशा कार्यकर्ताओं, मायभारत स्वयंसेवकों को आमंत्रित किया गया है। आपदा राहत और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आपदा राहत कार्यकर्ताओं, पानी समिति, जल योद्धाओं, सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों, वन और वन्यजीव संरक्षण स्वयंसेवकों को पहली बार गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए आमंत्रित किया गया है। पीएम सूर्य घर योजना और पीएम कुसुम के तहत पर्यावरण संरक्षण और अक्षय ऊर्जा के उपयोग में सहयोग करने वाले किसानों और परिवारों को भी पहली बार आमंत्रित किया गया है।

पैरा-ओलंपिक दल के सदस्य, शतरंज ओलंपियाड पदक विजेता, ब्रिज वर्ल्ड गेम्स रजत पदक विजेता और स्नूकर वर्ल्ड चैंपियनशिप स्वर्ण पदक विजेता को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है क्योंकि उन्होंने अपने-अपने खेलों में अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है। नवाचार और उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए, पेटेंट धारकों और स्टार्ट-अप को भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल किया गया है। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत स्कूली बच्चे जो अखिल भारतीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता और वीर गाथा प्रतियोगिता के विजेता बनकर उभरे हैं, वे भी गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

About 10 thousand special guests were invited to watch the Republic Day parade

गणतंत्र दिवस समारोह के अलावा विशेष अतिथि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, प्रधानमंत्री संग्रहालय और दिल्ली के अन्य प्रमुख स्थानों का भी दौरा करेंगे। उन्हें संबंधित मंत्रियों से बातचीत करने का भी अवसर मिलेगा।

गणतंत्र दिवस परेड में उत्तर प्रदेश से शामिल होंगे कई लोग

उत्तर प्रदेश के अचीवर्स उन कुल 10,000 विशेष अतिथियों में शामिल हैं, जिन्हें 26 जनवरी, 2025 को कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए देश भर से आमंत्रित किया गया है। इनमें आपदा राहत कार्यकर्ता, सरपंच, पीएम यशस्वी योजना विजेता, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्वयं सहायता समूह सदस्य, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्टार्ट-अप और अन्य ऐसी 31 श्रेणियों के लोग शामिल हैं।

परेड देखने के लिए पूरे भारत से आमंत्रित विशेष अतिथि जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से हैं, जिनमें विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले और सरकार की योजनाओं का सर्वोत्तम उपयोग करने वाले लोग शामिल हैं। ‘स्वर्णिम भारत’ के इन वास्तुकारों में से कुछ प्रमुख व्यक्तित्व इस प्रकार हैं।

यूपी टेक्सटाईल (हैन्डीक्राफ्ट्स)

दिलशाद हुसैन (पदमश्री), खूब सिंह यादव (नेशनल अवार्डी), महावीर सिंह (नेशनल अवार्डी), विनोद कुमार मिश्रा (नेशनल अवार्डी), रानी सिद्दीकी (नेशनल अवार्डी), सुनीता शर्मा (नेशनल अवार्डी), इम्तियाज अहमद (नेशनल अवार्डी), रुस्तम सोहराब (नेशनल अवार्डी), खलील अहमद (पदमश्री और शिल्प गुरू), महेश कुमार सुमन (शिल्प गुरू), नेमी चन्द्र (नेशनल अवार्डी), रफीकुद्दीन (नेशनल अवार्डी), रेहान अहमद (नेशनल अवार्डी), जहीर (नेशनल अवार्डी), द्वारिका प्रसाद सोनी (नेशनल अवार्डी), मनीषा मेहर (नेशनल अवार्डी)।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी 

About Samar Saleel

Check Also

मशाल ‘तेजस्विनी’ का गोपेश्वर में हुआ भव्य स्वागत, पांडवाज के गीतों पर जमकर झूमे युवा

गोपेश्वर। 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्विनी’ का जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचने पर जिलाधिकारी सहित ...