दिल्ली पुलिस के एक एसीपी ने आज सुबह पुलिस मुख्यालय की 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान ACP प्रेम बल्लभ के रूप में हुई है। एसीपी प्रेम बल्लभ 50 साल के थे। इससे पहले ACP प्रेम बल्लभ Delhi दिल्ली पुलिस में क्राइम ब्रांच, ट्रैफिक पुलिस में तैनात थे। गुरुवार सुबह जैसे ही एसीपी के 10वीं मंजिल से कूद जाने की खबर अधिकारियों को लगी, पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़ें – Moradabad : डीजीपी ने अधिकारियों को दी नसीहत
Delhi : अवसाद के कारण आत्महत्या के कयास
जानकारी के मुताबिक, रोजाना की तरह गुरुवार सुबह भी एसीपी वक्त पर अपने कार्यलाय पहुंचे थे। कार्यालय में जब सभी पुलिसकर्मी व्यस्त थे तभी वह छत पर गए और 10वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने एसीपी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन शुरू कर दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि एसीपी अवसाद में थे और इन्हीं कारणों से उन्हें आत्महत्या की होगी। हालांकि किसी भी अधिकारी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।
ये भी पढ़ें – Hospital से अपराधी फरार,तीन पुलिसकर्मी निलम्बित