बॉलीबवुड फिल्म रिवॉल्वर रानी में काम करने वाली एक्ट्रेस प्रीती सूड ने girl’s dealer गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसे पुलिस के हवाले करने में वास्तविकता भूमिका निभाई। उनकी इस बहादुरी से एक ओर जहां दो मासूमों की जिंदगी बर्बाद होने से बच गई।
- लड़कियों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वालों को सलाखों के पीछे भेजने में भी मदद की।
- जिससे पुलिस ने गिरोह के 4 एजेंट्स को गिरफ्तार कर लिया।
girl’s dealer, पुलिस अधिकारी का बेटा करवाता था विदेश में लड़की सप्लाई
दरअसल एक्ट्रेस प्रीती 4 मार्च को वर्सोवा गई थीं, जहां पर उन्होंने एक सलून पर बच्चियों के मेकअप को लेकर तीन पुरुषों की संदिग्ध हरकतों को देखा। जिसमें वह बच्चियों के मेकअप को लेकर स्टाफ को आदेश फरमा रहे थे। इसके साथ वह बार-बार घड़ी की ओर देख रहे थे और यूएस जाने की बात कर रहे थे। उन्होंने जब एक शख्स से पूछा तो उसने बताया कि इन बच्चों को उनके पेरेंट्स के पास यूएस भेजा जा रहा है। जिसके बाद तीनों युवकों की हरकतों से उनका शक गहरा गया। जब उन्होंने चुपके से उन बच्चियों से बात की तो उन्होंने बताया कि वह गुजरात की रहने वाली हैं। उनकी असलियत जानने के बाद प्रीती ने पुलिस थाने चलने को कहा।
- यह सुनते ही उनके गिरोह का एक पुलिस अधिकारी का बेटा उन्हें लेकर भाग निकला।
- जिसकी मदद से उन्हें विदेश भेजा जा रहा था।
- लेकिन प्रीती ने DCP को रिपोर्ट कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार करवाने में मदद की।
- पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि आरोपियों ने 5 टिकटें बुक की थी।
- वह अमेरिका में प्रति लड़की 1 लाख रूपये में सौदा करके बेचते थे।