Breaking News

अभिनेत्री हेमा मालिनी ने यूपी में फिल्म सिटी बनाने के निर्णय पर की सीएम की सराहना

फिल्म अभिनेत्री व मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फिल्म सिटी के निर्माण के निर्णय की जमकर तारीफ की। हेमा मालिनी ने कहा, मैं ग्रेटर नोएडा सेक्टर 21 में 1000 एकड़ की जमीन पर फिल्म सिटी के निर्माण करने की परियोजना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। मेरी इच्छा थी कि इसका निर्माण मथुरा में करवाया जाए लेकिन उन्होंने विचार को अपनाया और इसे एक बड़े प्रोजेक्ट में तब्दील कर दिया।

भाजपा सांसद ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “मैं इस बात को भी जानकार काफी खुश हूं कि मैं योगी जी द्वारा लांच किए गए इस मेगा प्रोजेक्ट का हिस्सा रहूंगी फिल्म इंडस्ट्री से आने की वजह से, मैं निश्चित ही इस परियोजना को आगे ले जाने में मददगार साबित होऊंगी।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: आईआईटी कानपुर के डॉ प्रकाश चंद्र मंडल ने दिया विशेष व्याख्यान

Lucknow। लखनऊ विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग (Department of Chemistry) ने कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार ...