Breaking News

अपर महाप्रबन्धक ने डालीगंज बादशाहनगर गोमतीनगर स्टेशनों के पुनर्विकास कार्याे का निरीक्षण किया

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के स्टेशनों पर हो रहे पुनर्विकास कार्याे को त्वरित गति से क्रियान्वित करने एवं संरक्षित रेल परिवहन व यात्रियों की सुरक्षा तथा संरक्षा के समुचित प्रबंधन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य हेतु आज पूर्वाेत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक दिनेश कुमार सिंह ने मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार तथा अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) विक्रम कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) राजीव कुमार व मण्डल के शाखाधिकारियों के साथ लखनऊ मण्डल परिक्षेत्र के डालीगंज-बादशाहनगर-गोमतीनगर-स्टेशनों के मध्य विण्डों ट्रेलिंग निरीक्षण किया तथा मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक की।

अपर महाप्रबन्धक ने डालीगंज बादशाहनगर गोमतीनगर स्टेशनों के पुनर्विकास कार्याे का निरीक्षण किया

मण्डल कार्यालय में समीक्षा बैठक के आरम्भ में अपर महाप्रबन्धक ने मण्डल पर चल रहे परिचालनिक सुगमता, यात्री सुविधाओं के विकास कार्यों, यात्री आय एवं व्यय तथा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कार्यों की प्रगति का पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रेजेंटेशन देखा।

👉मंडलीय कार्यालय में आयोजित की गयी मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक

उन्होने अपने सम्बोधन में संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रेल पथों का अनुरक्षण, चलस्टॉक, सिगनल और विद्युत से जुडे कार्य शीर्ष वरीयता पर किए जाने पर ज़ोर दिया।

अपर महाप्रबन्धक ने डालीगंज बादशाहनगर गोमतीनगर स्टेशनों के पुनर्विकास कार्याे का निरीक्षण किया

उन्होंने रेल खण्डों एवं स्टेशन यार्डो के रेलपथों पर परिचालन गति बढ़ाने के साथ-साथ रेलगाड़ियों के निर्बाध परिचालन के लिए ध्यान केन्द्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विफलताओं को कम करते हुए, सवारी गाड़ियों की समयपालनबद्धता को बनाये रखने और माल लदान को प्राथमिकता देने के साथ-साथ बिजनेस डेवलपमेंट जैसे अनेक विषयों पर चर्चा की। उन्होने संबंधित शाखाधिकारियों को यात्री सुविधाओं में वृद्धि हेतु सुधारात्मक प्रयास तथा सुरक्षा एवं संरक्षा पर कड़ाई से अनुपालन किये जाने हेतु निर्देश दिये।

अपर महाप्रबन्धक ने डालीगंज बादशाहनगर गोमतीनगर स्टेशनों के पुनर्विकास कार्याे का निरीक्षण किया

समीक्षा बैठक से पूर्व अपर महाप्रबन्धक ने ऐशबाग स्थित (ब्लॉक हट-ए)-मानकनगर बाई पास लाइन (कुल लंबाई 3.8 किलोमीटर) प्रोजेक्ट के अर्न्तगत ‘रेल ओवर रेल ब्रिज’ (Rail Over Rail Bridge) के निर्माण कार्यों का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने पारिचलनिक सुगमता तथा रेलवे नेटवर्क की आधारभूत संरचना के विकास की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर, निर्माण संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों को इसे निर्धारित समय सीमा मे गुणवत्ता के उच्चतम मानकों के अनुरूप शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

अपर महाप्रबन्धक ने डालीगंज बादशाहनगर गोमतीनगर स्टेशनों के पुनर्विकास कार्याे का निरीक्षण किया

इसके पश्चात उन्होने डालीगंज एवं बादशाहनगर रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध प्रदत्त यात्री सुविधाओं, सर्कुलेटिंग एरिया तथा अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत विकास परक परियोजनाओं एवं उन्नत यात्री सुविधाओं की प्रगति का जायजा लिया गया।निरीक्षण के अन्त में गोमतीनगर स्टेशन पहुॅचने पर अपर महाप्रबन्धक श्री सिंह ने गोमतीनगर स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य का मॉडल एवं ले-आउट प्लान के सभी पहलुओं का अवलोकन किया।

👉मोदी ने देश की पहली रैपिडएक्स रेल सेवा का किया शुभारंभ…

निरीक्षण के दौरान रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के मुख्य परियोजना प्रबन्धक श्री सुधीर सिंह ने स्टेशन पर हो रहे आधारभूत संरचनाओं के विकास की कार्ययोजना के संदर्भ में कार्य की वास्तविक स्थिति से अपर महाप्रबंधक को अवगत कराया गया। निरीक्षण के उपरांत अपर महाप्रबन्धक महोदय ने संबंधित अधिकारियों को गोमतीनगर स्टेशन पर भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत यात्री सुविधाओं तथा परिचालन संबंधी निमार्णाधीन कार्याे को जल्द से जल्द पूरा किये जाने के निर्देश दिए।

अपर महाप्रबन्धक ने डालीगंज बादशाहनगर गोमतीनगर स्टेशनों के पुनर्विकास कार्याे का निरीक्षण किया

इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (बादशाहनगर), वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (।।), वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी), वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सा0), वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (सा0), एवं वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त, उप मुख्य इंजीनियर (गतिशक्ति), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (परिचालन), वरिष्ठ मण्डल सामग्री प्रबन्धक, मण्डल कार्मिक अधिकारी, जनसम्पर्क अधिकारी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ छावनी में मनाया गया मध्य कमान ने 61वां स्थापना दिवस

लखनऊ। 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद 1 मई 1963 को मध्य कमान की स्थापना ...