Breaking News

डा मृदुला खुराना “अन्नपूर्णा अवार्ड -2022” से सम्मानित

लखनऊ। मान्यवर कांशीराम स्मृति उपवन, लखनऊ में आयोजित “भारत महोत्सव -2022” में डा मृदुला खुराना को “अन्नपूर्णा अवार्ड -2022” से सम्मानित किया गया।

यह पुरस्कार हर साल फूड सेक्टर में उत्कृष्ठ योगदान करने वाली महिला उद्यमियों को “लखनऊ शेफ पंख फाउंडेशन” की ओर से प्रदान किया जाता है। डा मृदुला खुराना एरोइका इंपेरिया एंटरप्राइजेज और राजाजीपुरम लखनऊ में संचालित रेस्त्रां द पिज्जा डाइन की संचालक हैं।

उनको यह को यह पुरस्कार मास्टर शेफ अलका सिंह तोमर के हाथो प्रदान किया गया। #फाउंडेशन की अध्यक्ष शालिनी लाल ने इसके लिए डा मृदुला खुराना को हार्दिक बधाई प्रेषित की।

भाषा को लेकर फैल रही सामाजिक दूरियां भविष्य के लिए चिंता का विषय- प्रो सूरज बहादुर थापा

About Samar Saleel

Check Also

मण्डल रेल प्रबंधक ने किया लखनऊ उन्नाव बीकापुर डलमऊ उबरनी-रायबरेली-उतरेटिया-लखनऊ रेलखंड का निरीक्षण

लखनऊ। मण्डल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे एसएम शर्मा ने मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ ...